Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Patnas pride Bangalore Sari House for four decades is a symbol of quality and credibility

चार दशक से पटना की शान ‘बैंगलोर साड़ी हाउस’ गुणवत्ता व विश्वसनीयता का प्रतीक

बैंगलोर साड़ी हाउस पारंपरिक, एथनिक और दुल्हन के परिधानों के लिए सबसे विश्वसनीय नाम है। वर्षों पुरानी पटना स्थित यह साड़ियों की दुकान पूरे बिहार और यहां तक कि पड़ोसी राज्यों जैसे झारखंड, ओडिशा, यूपी और...

Brand PostSat, 19 Feb 2022 06:26 PM
share Share
Follow Us on
चार दशक से पटना की शान ‘बैंगलोर साड़ी हाउस’ गुणवत्ता व विश्वसनीयता का प्रतीक

बैंगलोर साड़ी हाउस पारंपरिक, एथनिक और दुल्हन के परिधानों के लिए सबसे विश्वसनीय नाम है। वर्षों पुरानी पटना स्थित यह साड़ियों की दुकान पूरे बिहार और यहां तक कि पड़ोसी राज्यों जैसे झारखंड, ओडिशा, यूपी और पश्चिम बंगाल के खरीदारों का पसंदीदा स्थान है।

कांजीवरम साड़ियों की है विशेष मांग

बैंगलोर साड़ी हाउस में मिलने वाली कांजीवरम की साड़ियां लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं। वाराणसी की साड़ी एवं डिजाइन्स यहां पर विशेष रूप से उपलब्ध हैं। रेशम वर्क की साड़ियां जैसे वल्कम सिकारगा डिजाइन हमारे यहां उपलब्ध हैं। ग्राहकों के बीच इन डिजाइनर साड़ियों की विशेष मांग है।

यहां पर मिलते हैं कई डिजाइनदार कपड़े

बैंगलोर साड़ी हाउस में कई अद्वितीय विशिष्ट साड़ी, लहंगे कपड़ों में रेशम कपास, साटन, जार्जट आदि के रूप में विविध प्रकार की साड़ियां मिलती हैं। यहां डीवी क्रिएशन में डिजाइनर गाउन, क्रॉप टॉप, अनस्टिच सूट और अनामिका खन्ना की डिजाइनर रेडिमेड सूट गाउन भी मिलते हैं। यहां रॉ मैंगों की डिजाइनर सिल्क साड़ियां भी मिलती हैं जो ग्राहकों को बार-बार बैंगलोर साड़ी हाउस में आने के लिए प्रेरित करती हैं।

नो बार्गेनिंग पॉलिसी- विशेषता

बैंगलोर साड़ी हाउस की सबसे विशिष्ट विशेषता उनकी नो बार्गेनिंग की नीति है। कई वर्षों से यह शोरूम इस पॉलिसी के जरिए ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है। स्टोर की उच्चतम सुविधाओं की वजह से ग्राहक भी यहां बार-बार आना पसंद करते हैं। बैंगलोर साड़ी हाउस अपने शुरूआती वर्षों के दौरान इस मिथक को तोड़ना चाहता था कि सौदेबाजी से आपको अधिक ग्राहक मिलेंगे। इसलिए इस साड़ी हाउस ने शुरू से ही एक सख्तनो बार्गेनिंगनीति का पालन किया।

जस्ट डायल और टाइम्स ग्रुप के द्वारा मिला सम्मान

बैंगलोर साड़ी हाउस से खरीदारी करने वाले लोग यहां की गुणवत्ता और किफायती दरों पर मिलने वाले कपड़ों की सराहना करते हैं। आज का ग्राहक काफी हद तक समझदार, पहले से जागरूक और फैशन प्रेमी है। इसी कारण बैंगलोर साड़ी हाउस में रखे जाने वाले इनके स्टॉक मुबंई और दिल्ली में शीर्ष फैशन हाउस और परिधान स्टोर के बराबर हैं। अपने बेहतर संग्रह और विश्वसनीय दरों की वजह से हीबैंगलोर साड़ी हाउसको जस्ट डायल और टाइम्स ग्रुप द्वारा उत्कृष्टता के प्रमाण-पत्र सहित सम्मान और प्रशंसा पत्र के साथ सम्मनित किया गया है। जस्टडायल ने हाल ही में बैंगलोर साड़ी हाउस को 4.5 रेटिंग दी है।

 

मुझे अपनी गुणवत्ता और दरों पर भरोसा है। कपड़े की निर्माण प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर प्राप्त करने की आवश्यकता को हम समझते हैं। और इस प्रकार हम अपने खुदरा मूल्यों पर पहुंचते हैं। इस तरह हम पटना के बाजारों में अन्य सामान शोरूम की कीमतों की तुलना में ग्राहकों को कम से कम कीमतों में उपलब्ध कराते हैं।

आशोक चांडक, प्रोपराइटर, बैंगलोर साड़ी हाउस,पटना मार्केट

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें