Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Now money will not be a hindrance in treatment Chenna Health Care is providing ambulance service and health card

अब इलाज में पैसा नहीं बनेगा बाधक, चेन्ना हेल्थ केयर दे रहा है एंबुलेंस सेवा व हेल्थ कार्ड

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एक निजी संस्थान है। इस संस्था की पहल से हजारों लोगों की जान बचाई जा रही है। चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने जरूरतमंद मरीजों के लिए पहल कर त्वरित सुविधा उपलब्ध

Sushant Sinha Brand Post, RanchiMon, 27 Feb 2023 12:49 PM
share Share

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एक निजी संस्थान है। इस संस्था की पहल से हजारों लोगों की जान बचाई जा रही है। चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने जरूरतमंद मरीजों के लिए  पहल कर त्वरित सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस संस्थान ने मेडिकल क्षेत्र में एक नई  शुरूआत की है जो बेहद सराहनीय है।

वर्ष 2022 में हुई शुरुआत

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की शुरूआत 10 नवंबर 2022 को हुई।  इस संस्था की चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती स्मिता सिन्हा, एवं सीईओ अजय सोनी और वाइस चेयरमैन कम डायरेक्टर डॉक्टर राकेश लाल जी हैं। तीनों ही अपने अपने पद पर रहकर अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने मेडिकल के क्षेत्र में समाजसेवा करने का बीड़ा उठाया है। इस संस्था ने गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा प्रदान किया है। इसके तहत अस्पताल तक ले जाने के लिए मरीजों को 30 मिनट के अंदर सुविधा दी जाती है। मरीजों के लिए साधारण एंबुलेंस के साथ साथ ट्रेन व एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।

हेल्थ कार्ड की सुविधा

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की पहल से लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए हेल्थ कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत लोगों को  जमा की गई राशि का तीन गुना लाभ प्राप्त होता है। इसते तहत कई स्कीम्स हैं।  जैसे कि 1500 रूपये का हेल्थ कार्ड लेने पर 4500 तक का इलाज संभव है। वहीं 10000 पर 30000 और 30000 पर 90000 तक का इलाज संभव है।

कैसे काम करता है चेन्ना हेल्थ केयर ?

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड मेडिकल क्षेत्र में पारदर्शिता लाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसका लक्ष्य है कि किसी भी मरीज के परिजन को अस्पताल के बाहर परेशान न होना पड़े।  इसके लिए यह संस्था पहल कर रही है। चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड अपने आस - पास के प्रमुख अस्पतालों से समझौता भी करती है। ये सभी अस्पताल मान्यता प्राप्त होते हैं जिसके सभी डॉक्टर एमबीबीएस होते हैं। हेल्थ कार्ड प्राप्त मरीज यहां आकर बिना रोक-टोक इलाज करा सकते हैं और इस कार्ड का लाभ उठा कर तीन गुना तक की बचत भी कर सकते हैं।इसके तहत लोगों को हेल्पिंग हैंड कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वे अपने स्वास्थ्य के प्रति  ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों और उनका सटीक इलाज हो सके।

संस्था द्वारा मेडिकल किट की सुविधा

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड बिहार और झारखण्ड के अस्पतालों में मेडिकल किट उपलब्ध करा रही है।  यह संस्था बाजार से कम रेट पर सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों में उत्तम किस्म की मेडिकल किट उपलब्ध कराती है।

कैसे पाएं इस सुविधा का लाभ ?

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय रांची में है। इस संस्था ने अपने दूरगामी लक्ष्य को साधा है और बिहार और झारखण्ड के सभी जिलों में एक-एक एरिया मैनेजर बनाने का काम किया है। इस संस्था का लक्ष्य पूरे बिहार और झारखण्ड में बेहतर सेवा प्रदान करना है। अगर आप भी इस संस्था से सेवा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें। आप  मोबाईल पर भी संपर्क कर सकते हैं।

पता

चेन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेडदूसरी मंजिल, ई स्टेट बिल्डिंग, मंगल टॉवर, कांटाटोली, रांची -834001संपर्क सूत्र0651-350289835009553502897

वेबसाईट -www.chcpl.co.in

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख