Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़Lucknows reliable center for diagnosis of various diseases by worlds state of the art machine sarkar Diagnostics

विश्व की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच हेतु लखनऊ का विश्वसनीय केन्द्र : सरकार डायग्नोस्टिक्स

स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने हेतु एक विश्वसनीय सेंटर है लखनऊ का सरकार डायग्नोस्टिक्स। यहां विश्व की अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा विभिन्न रोगों की जांच की जा रही हैं। ...........................

hpandey Brand Post, Wed, 15 Feb 2023 03:01 PM
share Share

स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने हेतु एक विश्वसनीय सेंटर है लखनऊ का सरकार डायग्नोस्टिक्स। यहां विश्व की अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा विभिन्न रोगों की जांच  की जा रही हैं। सरकार डायग्नोस्टिक्स की शुरुआत डॉ. एस.एस. सरकार ने किया था। डॉ. सरकार को भारत में निजी क्षेत्र में अधिकांश नैदानिक तौर-तरीकों को एक छत के नीचे लाने और नैदानिक चिकित्सा  सेवा को फिर से परिभाषित करने के लिए जाना जाता है।

विश्वसनीय स्वास्थ्य जांच के लिए आएं सरकार डायग्नोस्टिक्स

यदि आप किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या से पीड़ित है, तो आप अपनी बीमारी के इलाज के लिए किसी भी हॉस्पिटल या क्लीनिक में जाते है। वहां उपचार से पहले डॉक्टर मर्ज की पहचान के लिए मरीज के ब्लड, यूरिन अथवा आवश्यकतानुसार जांच कराने के लिए कहते हैं। जिससे डॉक्टरों को रोगियों का सही इलाज करने में आसानी होती है। भारत में कई लोग गलत डायग्नोसिस का शिकार  हो जाते हैं। गलत डायग्नोसिस जीवन पर भारी पड़ सकता है। जब आप किसी ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटर पर जाते हैं, जहां आपको संबंधित टेस्ट कराने की सुविधा ही नहीं मिल पाती है, तो आप क्या करेंगे? आपको वह टेस्ट कराने के लिए फिर से किसी दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर की तलाश करनी पड़ेगी। बेहतरीन स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने का विश्वसनीय सेंटर है लखनऊ का सरकार डायग्नोस्टिक्स। यहां विश्व की अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच प्रदान की जा रही हैं।

डॉ. एस.एस. सरकार ने की सरकार डायग्नोस्टिक्स की शुरुआत

सरकार डायग्नोस्टिक्स की शुरुआत डॉ. एस.एस. सरकार ने किया था। डॉ. सरकार को भारत में निजी क्षेत्र में अधिकांश नैदानिक तौर-तरीकों को एक छत के नीचे लाने और चिकित्सा निदान सेवा को फिर से परिभाषित करने के लिए जाना जाता है। आज डॉ. एस.एस. सरकार, लखनऊ स्थित भारत के सबसे बड़े स्टैंड अलोन मेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर में से एक सरकार डायग्नोस्टिक्स के संस्थापक अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य रेडियोलॉजिस्ट हैं।

डॉ. एस.एस. सरकार की शिक्षा

5 मार्च, 1960 को जन्मे, डॉ. सरकार ने वर्ष 1983 में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMC) से अपनी बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने 1987 में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से रेडियोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री पूरी की। उन्होंने जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन, बाल्टीमोर, मैरीलैंड, यूएसए से स्तर दूसरा प्रमाणन के साथ अपना उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया और वर्तमान में टीएसएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, लखनऊ में रेडियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर के रूप में काम कर रहे हैं।

डॉ. सरकार को भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री से किया गया  सम्मानित

डॉ. सरकार ने 1989 में  सरकार डायग्नोस्टिक्स की स्थापना की। उन्होंने अपने निवास के एक हिस्से का उपयोग करके काम करना शुरू कर दिया और अगले बीस वर्षों तक त्वरित अंतराल पर नवीनतम तौर-तरीकों को लाते रहे।  डॉ. सरकार को चिकित्सा विशेषज्ञों की अकादमी की सदस्यता से भी सम्मानित किया गया है।  इसके अलावा डॉ. सरकार उत्तरी अमेरिका के रेडियोलॉजिकल सोसायटी, शिकागो, यूएसए के सदस्य भी हैं। 12 अप्रैल, 2016 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा डॉ. सरकार को पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया।

आधुनिकतम और गुणवत्तायुक्त सेवाओं और सुविधाओं से युक्त है सरकार डायग्नोस्टिक्स सरकार डायग्नोस्टिक्स, आधुनिकतम, और गुणवत्तायुक्त सेवाओं और सुविधाओं से युक्त है। सरकार डायग्नोस्टिक्स का लक्ष्य है कि उनकी सेवाएं इतनी बेहतरीन हों कि, मरीज को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। सरकार डायग्नोस्टिक्स जो भी सेवाएं प्रदान करता है उसमें यह ध्यान रखता है कि मरीज और उसके परिवार को कोई समस्या ना हो। संस्थान रोगी की हर आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करता है,  जो इसे आज के स्वास्थ्य सेवा के युग में सबसे अलग बनाती है। यह संस्थान गुणवत्ता के मानदंडों पर खरा उतरता है और हेल्थकेयर में गोल्ड स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। 

स्वास्थ्य क्षेत्र में सभी अल्ट्रामॉडर्न सुविधाओं के साथ मरीजों की सेवा कर रहा है सरकार डायग्नोस्टिक्स

सरकार डायग्नोस्टिक्स स्वास्थ्य क्षेत्र में सभी अल्ट्रामॉडर्न सुविधाओं के साथ मरीजों की सेवा कर रहा है और शहर में सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहा है। यह  गुणवत्तायुक्त जांच के लिए जाना जाता है।  सरकार डायग्नोस्टिक्स आने वाले  वर्षों में पूरे भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के दृष्टिकोण से कार्य कर रहा है।

कुशल विशेषज्ञों की देख-रेख में जांच 

सरकार डायग्नोस्टिक्स में  कुशल विशेषज्ञों  की देख-रेख में विभिन्न रोगों की जाँच  की जा रही हैं। यहां विश्व की अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा विभिन्न रोगों की जाँच हेतु अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

लखनऊ में पहली बार  विश्व की सर्वश्रेष्ठ पीईटी/सीटी टेक्नोलॉजी सीमेंस जर्मनी

रेडियो विकिरण से कैंसर का पता लगाने वाली पेट सीटी (पीईटी-पॉजीट्रॉन इमीशन टोमोग्राफी-सीटी) स्कैन की सुविधा सरकार डायग्नोस्टिक्स में शुरू हो गई है। अब कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी कितना असर कर रही है, इसके लिए मरीजों को दिल्ली व मुंबई के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लखनऊ का यह पहला संस्थान है, जहां यह सुविधा उपलब्ध है। पेट सीटी मशीन में सीटी और पेट स्कैन दो तरह की सुविधाएं होती हैं। सीटी मानव शरीर की आंतरिक तस्वीर लेती है, जबकि पेट (पीईटी-पॉजीट्रॉन इमीशन टोमोग्राफी) शरीर में इंजेक्ट किए गए रेडियो एक्टिव पदार्थ की इमेजिंग करती है। इन दोनों इमेजेस को एक साथ मिलाकर मरीज के शरीर की असली तस्वीर मिलती है।

क्यों चुनें सरकार डायग्नोस्टिक्स?

• डायग्नोसिस, स्टेजिंग और रीस्टेजिंग के लिए हाई क्वालिटी तस्वीरें• प्रारंभिक पहचान• सटीक परिणामीकरण सटीकता और विश्वसनीयता के लिए•  PET टेक्नोलॉजी• फास्ट स्कैनिंग• लो रेडिएशन

सरकार डायग्नोस्टिक्स में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं

• हेमेटोलॉजी टेस्टिंग• ब्लड बायोकेमिस्ट्री• क्लीनिकल पैथोलॉजी• हार्मोन/कैंसर मार्कर• इम्मुनोलॉजी टेस्टिंग• माइक्रोबायोलॉजी टेस्टिंग• साइटोलॉजी• हिस्टोपैथोलॉजी• मॉलिक्यूलर टेस्टिंग• एक्स-रे टेस्टिंग• अल्ट्रासाउंड• इको, टीएमटी, पीएफटी और ईसीजी• ईसीजी, होल्टर• वैस्क्युलर स्टडीज• सीटी स्कैन• एमआरआई• न्यूरोफिज़ियोलॉजिकल स्टडीज• डीएस-सीटी (ड्यूल सोर्स सीटी)• 256 स्लाइस डीएस-सीटी (ड्यूल सोर्स सीटी)• सर्वश्रेष्ठ सीटी (कोरोनरी एंजियोग्राफी द लोवेस्ट रेडिएशन सीटी स्कैनर)• द ओनली ड्यूल एनर्जी सीटी स्कैनर (डीईसीटी)

पता - सरकार डायग्नोस्टिक्सबी-307, सेक्टर-बी, महानगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश  - 226006फोन: 9415001007ईमेल: sarkardiagnostics@drsarkar.in,sarkarwelfarefoundation@drsarkar.in ,sabyasachi@drsarkar.in

अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/ संस्थान की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें