Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Know What Are Small Personal Loans And What Are The Types With Bajaj Finserv

छोटे पर्सनल लोन क्या हैं और कितने प्रकार के होते हैं जानिये बजाज फिनसर्व के साथ

पर्सनल लोन यूनिक फाईनान्शियल इंस्ट्रुमेंट्स (वित्तीयन के विशिष्ट साधन) हैं जोकि अचानक सामने आए खर्चों को पूरा करने में आपकी मदद करता है। मिसाल के तौर पर यदि अचानक छुट्टी मनाने, अचानक इलाज कराने ,,,,,,

hpandey Brand Post, Mon, 29 Aug 2022 04:33 PM
share Share

छोटे पर्सनल लोन क्या हैं और कितने प्रकार के होते हैं जानिये बजाज फिनसर्व के साथ

पर्सनल लोन यूनिक फाईनान्शियल इंस्ट्रुमेंट्स (वित्तीयन के विशिष्ट साधन) हैं जोकि अचानक सामने आए खर्चों को पूरा करने में आपकी मदद करता है। मिसाल के तौर पर यदि अचानक छुट्टी मनाने, अचानक इलाज कराने या लाइफ स्टाइल से जुड़े खर्चों के लिए पैसे चाहिए। ऐसे सभी मामलों में छोटे पर्सनल लोन काम आते हैं। हालाँकि ये हैं तो पर्सनल लोन की तरह पर दोनों में बारीक अंतर हैं। यहाँ हम बजाज फिनसर्व से मिलने वाले तरह-तरह के छोटे पर्सनल लोन पर चर्चा करेंगे और लोन लेने में केवाईसी वेरिफिकेशन का महत्व बताएंगे।

 

छोटे पर्सनल लोन

सबसे अच्छे पर्सनल लोन की तरह छोटे पर्सनल लोन के लिए कोई सिक्युरिटी नहीं देना है। इसका अर्थ है कि आपको लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना है। छोटे पर्सनल लोन की अवधि और ब्याज दर कम होती है और प्रिंसिपल भी अन्य से कम होता है। उदाहरण के लिए बजाज फिनसर्व जैसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य प्रोडक्ट खरीदने के लिए ब्याज शून्य छोटे पर्सनल लोन देती है।

 

आइए एक नज़र में अलग-अलग छोटे पर्सनल लोन देखें जिनसे आप सही का चुनाव सकते हैं:

 

पेडे लोन

पेडे लोन 1 महीने के लिए छोटे पर्सनल लोन हैं। आपको सैलरी वाले दिन यह लोन चुका देना है। एक ही किश्त में ब्याज सहित पेडे लोन चुकाना है। इस लोन का ब्याज दर कुछ अधिक है। लोन की रकम आपकी मासिक आमदनी के अनुसार तय होती है।

 

पर्सनल लोन

स्टैंडर्ड पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड होते हैं और आमतौर पर 2 महीने से 5 साल की अवधि के लिए दिए जाते हैं। इसकी ब्याज दर पेडे लोन से कम होती है। लोन की अवधि प्रिंसिपल राशि पर और चुकाने की आपकी क्षमता पर निर्भर करती है। पर्सनल लोन लेने के लिए विस्तार से केवाईसी और डॉक्युमेंटेशन करना होता है।

 

लाइन ऑफ क्रेडिट लोन

लाइन ऑफ क्रेडिट लोन एक तरह की ‘रिवॉल्विंग क्रेडिट’ स्कीम है। आप इसे लोन मान सकते हैं लेकिन लाइन ऑफ क्रेडिट केवल एक क्रेडिट लिमिट है जोकि बैंक और एनबीएफसी देते हैं। आप जब भी ज़रूरत पड़े इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। एक बार में पूरी लिमिट समाप्त करना ज़रूरी नहीं है। सामान्य पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की तुलना में लाइन ऑफ क्रेडिट के ब्याज की दर कम होती है। यह सबसे सही ऋण है यदि आपको अलग-अलग समय पर पैसे की ज़रूरत पड़ सकती है।

 

बजाज फिनसर्व का छोटा पर्सनल लोन ही क्यों चुनें

नीचे बजाज फिनसर्व के छोटे पर्सनल लोन की कुछ विशेषताएँ दी गई हैं जोकि पेडे और अन्य पर्सनल लोन को बढ़ावा देती हैं:

 

• कम ब्याज़ दर - बजाज फिनसर्व के छोटे पर्सनल लोन की ब्याज दर कम होती है जोकि केवल 13% सालाना से शुरू होती है। इसके विपरीत पेडे लोन की ब्याज दर अधिक होती है।

 

• तुरंत एप्रूवल - बजाज फिनसर्व छोटे पर्सनल लोन को मानो चुटकी में एप्रूव करती है और आवेदन के 24 घंटों के अंदर यह रकम आपके खाते में पहुँच जाती है। लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन या किसी शाखा में कर सकते हैं।

 

• लंबी अवधि के लिए - बजाज फिनसर्व छोटे पर्सनल लोन चुकाने के लिए लंबी अवधि देती है ताकि चुकाने की पूरी प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक रहे। यह अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक होती है।

 

बजाज फिनसर्व से छोटा पर्सनल लोन लेने की आपकी योग्यता:

 

नागरिकता: आवेदक भारतीय नागरिक हो।

 

उम्र: आवेदक की उम्र 21 से 67 वर्ष के बीच हो।

 

आमदनी - आवेदक किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी/सार्वजनिक/निजी कंपनी में सैलरी पर कार्यरत हो। सैलरी कम से कम रु. 22,000 प्रति माह हो।

 

क्रेडिट स्कोर - आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 हो।

 

आवेदन के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट

 

• केवाईसी डॉक्युमेंट - आईडी के लिए आधार, पैन, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और पता प्रमाण के साथ कर्मचारी की वैलिड आईडी।

 

• पिछले साल का आईटीआर, पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप और पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।

बजाज फिनसर्व के छोटे पर्सनल लोन अचानक सामने खड़े खर्चों को पूरा करने का आसान उपाय हैं। इन्हें सबसे बेस्ट पर्सनल लोन में एक माना जाता है क्योंकि इनकी ब्याज दर कम होती है और चुकाने की अवधि भी सुविधाजनक होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप बहुत कम राशि के छोटे पर्सनल लोन ले सकते हैं। परंतु छोटे पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप याद से आवश्यक डॉक्युमेंट और केवाईसी की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

 

यदि आपको यह जानकारी नहीं है कि ‘केवाईसी क्या है’ तो आइए इसे विस्तार से जानें क्योंकि यह ज़रूरी है।

 

केवाईसी क्या है?

केवाईसी का मतलब ‘अपने ग्राहक को जानना’ है और इसकी मदद से वित्तीय संस्थान आर्थिक अपराध और मनी लॉन्डरिंग से लड़ते हैं और ग्राहक की सटीक पहचान करते हैं। इसकी शुरुआत 2004 में की गई थी जब भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए उनके ग्राहकों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया था। आप जब भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इसकी मदद से आपका बैंक आपकी पहचान सुनिश्चित करता है।

 

केवाईसी के तहत आईडी कार्ड का सत्यापन, चेहरे का सत्यापन, पते का सत्यापन और बायोमेट्रिक सत्यापन शामिल हैं। आपका आधार कार्ड आपके इन सभी विवरणों को सत्यापित करने और यह सुनिश्चित करने में बैंक की मदद करता है कि आप ने जो भी जानकारी दी है सही है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से इसे ई-केवाईसी या इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर भी कहा जाता है।

 

(अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें