हार्ट हॉस्पिटल, पटना: प्रभावी एंजियोप्लास्टी सर्जरी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक विश्वसनीय हॉस्पिटल
भले ही देश के मुख्य महानगरों में स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा पहले से ठीक-ठाक काम कर रहा हो लेकिन छोटे शहरों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की जरूरत मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा आन पड़ी है। छोटे...

भले ही देश के मुख्य महानगरों में स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा पहले से ठीक-ठाक काम कर रहा हो लेकिन छोटे शहरों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की जरूरत मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा आन पड़ी है। छोटे शहरों में ऐसे अस्पतालों की कमी, अक्सर कुछ बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है और आपातकालीन स्थितियों में खतरनाक हो जाती हैं। छोटे शहरों में ऐसी ही बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं को देने का काम कर रहा है बिहार का हार्ट हॉस्पिटल पटना, जो अपनी आधुनिक सुविधाओं के साथ समाज के सभी वर्गों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लाखों मरीजों की जान बचा रहा है।
हार्ट हॉस्पिटल, पटना की स्थापना 19 नवंबर 1994 को स्वर्गीय डॉ. ए. के. ठाकुर द्वारा किया गया था। जो 1990-2011 तक बिहार के अग्रणी हृदय रोग विशेषज्ञ थे। यह हॉस्पिटल ओ.पी.डी., सी.सी.यू. और कुछ इनडोर बेड्स से शुरू हुआ था। लेकिन 2004 तक आते-आते कैथ लैब एंड कार्डियोथोरेसिक डिपार्टमेंट आ जाने से वह पूर्ण विकसित तृतीयक केयर वाले कार्डियक अस्पताल के रूप में तब्दील हो गया और कुछ ही वर्षों के भीतर ही यहां बड़ी संख्या में एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर आरोपण और बाइपास सर्जरी द्वारा मरीज का इलाज शुरू हुआ।
लाखों लोगों की सुधर रही स्वास्थ्य:
बिहार में करीब 4.5 लाख से अधिक रोगियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाला ये अस्पताल हार्ट रोगियों का एक बेहतर स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है, जहां हार्ट केयर फैसिलिटी पूर्ण रूप से मौजूद है। अब ह्रदय रोगियों को पहले दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था लेकिन अब उनके पास हार्ट हॉस्पिटल का एक सामर्थ्य और अच्छा विकल्प मौजूद है हार्ट हॉस्पिटल हृदय देखभाल सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में पहचाना जाने लगा है।
गुणवत्तायुक्त उपचार और बेहतर सुविधाएं:
हार्ट हॉस्पिटल में गुणवत्ता से समझौता किए बिना जनता को बेहतरीन हृदय स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ मौजुद डॉक्टर के अलावा नर्स, कंसलटेंट, पैरामेडिकल स्टाफ आदि सभी लोग अनुभवी और प्रशिक्षित हैं। हार्ट हॉस्पिटल में उपयोग किए जाने वाले उपकरण विश्वस्तरीय व गुणवत्तायुक्त हैं। यहां हृदय रोग संबंधित सही उपचार अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किए जाते हैं। ट्रीटमेंट इतना सटीक है कि उपचार के बाद रोगी बेहद संतुष्ट नज़र आते हैं।
उपलब्ध सुविधाएं:
मौजूदा वक्त में हार्ट हॉस्पिटल स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे ज्यादा हार्ट सर्जरी एवं एंजियोप्लास्टी करने वाला अस्पताल है। हार्ट हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में हर महीने एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, वाल्व रिप्लेसमेंट, डबल वाल्व रिप्लेसमेंट, कार्डियक सर्जरी यूनिट में सर्जिकल क्लोजर के अलावा ये अस्पताल कुशलतापूर्वक बड़ी संख्या में डबल चैंबर पेसमेकर इम्प्लांटेशन, सिंगल चैंबर पेसमेकर और आईसीडी और सीआरडीटी पेसमेकर भी इमपैनलमेंट कर रहा है। अभी तक यहाँ लगभग 25000 एन्जयोग्राफी, 9900 प्राइमरी एवं सामान्य एन्जयोप्लास्टी, 5100 बी.एम.भी, 8300 पेसमेकर इम्प्लान्टेशन, 7600 बाइपास सर्जरी, वाल्व रिप्लेसमेन्ट आदि हो चुके है। इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में प्राइमरी, सामान्य CTO PTCA और अच्छी संख्या में CABG, MVR / AVR, DVR सर्जरी और CRTD, ICD, DDD पेसमेकर द्वारा मरीजों का इलाज हो रहा है।
27 सालों से तृतीयक कार्डियक सेवाओं में अग्रणी हार्ट हॉस्पिटल:
प्रशिक्षित एवं कुशल सलाहकारों, ड्यूटी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल और मरीजों के विश्वास तथा संयुक्त टीम प्रयासों के कारण ही आज हार्ट हॉस्पिटल सबसे आगे है। यहां देश और विदेश के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट हार्ट हॉस्पिटल, पटना में नियमित रूप से कार्यशालाओं का आयोजन करते रहते हैं। एवं पटना और बिहार के अन्य भाग में C.M.E. और कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन होता है। इस आयोजन का उद्देश्य सभी जिलों के फिजिशियन और हृदय चिकित्सक द्वारा ज्ञान का आदान प्रदान करना होता है।
राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान:
स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने प्रयासों के लिए हार्ट हॉस्पिटल पटना को जून-जुलाई 2017 में प्राइम टाइम और टाइम साइबर मीडिया ने "हार्ट हॉस्पिटल" को बिहार में कार्डियोलॉजी के लिए सर्वश्रेष्ठ सिंगल स्पेशलिटी अस्पताल घोषित किया था। इसके अलावा एक राष्ट्रीय पत्रिका द्वारा अगस्त 2017 के अपने हिंदी संस्करण में "बिहार झारखंड" विशेष में हार्ट हॉस्पिटल, पटना पर विशेष आलेख लिखा गया था। एक अन्य राष्ट्रीय पत्रिका में फरवरी 2019 के "बिहार-झारखंड" विशेष में हार्ट हॉस्पिटल पटना पर लेख लिखा जा चुका है। एक बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी के द्वारा एशिया, एशिया/ भारत, बिहार श्रेणी के तहत सर्वश्रेष्ठ एकल डिसिप्लिन, सुपरस्पेशलिटी तृतीयक देखभाल कार्डिएक अस्पताल श्रेणी 2017-2018 में हार्ट हॉस्पिटल को सम्मानित किया जा चुका है।
हार्ट हॉस्पिटल पटना के अध्यक्ष और निदेशक का कहना है, कि हमारा उद्देश्य कार्डियोलॉजी शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को ऊंचाई पर ले जाना और मानकों को बनाए रखना है। हम पुरस्कारों को प्राप्त करते हुए बिहार और आसपास के राज्यों के हृदय रोगियों को सही दरों पर गुणवत्तायुक्त देखभाल और उपचार प्रदान करना जारी रखेंगे। गुणवत्तापूर्ण हृदय के इलाज में हार्ट हॉस्पिटल, पटना कई वर्षों से सर्वोपरि है। हम आगे भी इस पथ पर निरन्तर कार्यरत रहेंगे।
अस्वीकरण : (इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।