Happiness rang in Hindustan Fuhar program faces of children and elders blossomed हिन्दुस्तान एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड और हिन्दुस्तान फुहार कार्यक्रम में बरसीं खुशियां, खिल उठे बच्चों और बुजुगों के चेहरे, Brand-post Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़Happiness rang in Hindustan Fuhar program faces of children and elders blossomed

हिन्दुस्तान एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड और हिन्दुस्तान फुहार कार्यक्रम में बरसीं खुशियां, खिल उठे बच्चों और बुजुगों के चेहरे

हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से बेसहारा बुजुर्गों और विशेष बच्चों के लिए फुहार: आओ बांटें खुशी के अनमोल पल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान और एचटी डिजिट

Brand PostThu, 30 March 2023 11:41 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड और हिन्दुस्तान फुहार कार्यक्रम में बरसीं खुशियां, खिल उठे बच्चों और बुजुगों के चेहरे

हिन्दुस्तान की पहल सराहनीय :  रूबी चौधरी, केयर टेकर, सीनियर सिटीजन होम
हिन्दुस्तान की यह पहल काफी सराहनीय है। दरअसल, वृद्ध के बारे में कुछ करें, यह सोच ही काफी है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। इससे यहां रहने वाले लोगों को भी काफी अच्छा लगता है। हमें फिर ऐसे कार्यक्रम का इंतजार रहेगा।
समावेशी विकास के मार्ग पर अग्रसर सीसीएल, फुहार कार्यक्रम से टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़ा -  सीसीएल ने फुहार कार्यक्रम के रूप में बेहतर कार्य किया।
 बता दें कि सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड  विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड  की एक आनुषंगिक इकाई है। कंपनी  झारखण्ड राज्य के 8 जिलों में कोयला खनन का कार्य करती है।सीसीएल का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की कोयला मांग की पूर्ति कर देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
 
सीसीएल अपने औद्योगिक लक्ष्य के साथ-साथ समावेशी और सतत विकास के लिए भी सदैव तत्पर है।  कंपनी  ऐतिहासिक 76 मिलियन टन उत्पादन के लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक बढ़ रही है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में सीसीएल ने अपने इतिहास में सर्वाधिक कोयला उत्पादन  एवं प्रेषण किया है। कंपनी  यंत्रीकरण और अन्य नवाचारों के मदद से   कार्बन उत्सर्जन में कमी लाते हुए कार्बन न्यूट्रल की लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।  इस दिशा में  कार्य करते हुए सीसीएल द्वारा  कमांड एरिया में लगभग 3000 हेक्टेयर में 87 लाख पौधों का रोपण किया गया है। इसके अलावा भी 49 किमी सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया गया है। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने  की दिशा में सीसीएल द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट इलाकों में छतों  के ऊपर सोलर पैनल स्थापित की गई है।
 
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड कमांड क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए  अनवरत प्रयत्नशील है। सीसीएल प्रत्येक वर्ष अपने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सामाजिक उत्थान के लिए लाभ का एक बड़ा अंश व्यय करती है ।शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए सीसीएल द्वारा निम्नलिखित योजनाएं संचालित की जा रही  है:
सीसीएल देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए 'सीसीएल के लाल एवं लाडली' पहल के अंतर्गत  जरूरतमंद प्रतिभावान छात्रों को नि:शुल्क  कोचिंग  तथा  आवास समेत अन्य  सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता है। इन बच्चों को सीसीएल में कार्यरत आईआईटियन अधिकारी नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करते हैं। इस वर्ष कोल इंडिया के सहयोग से  विद्यार्थियों एवं आम जनता के लिए 65 करोड़ की लागत से 5000 सीटों वाले अत्याधुनिक स्टेट लाइब्रेरी का निर्माण भी होने जा रहा है।
एक अन्य सीएसआर पहल के तहत रामगढ़ जिले के 50 हज़ार से अधिक छात्रों को पोषण युक्त मिड डे मील (भोजन) उपलब्ध कराने के लिए 'सेंट्रलाइज्ड किचन' की शुरुआत की जा रही है।
कंपनी द्वारा जल्द ही रांची में 200 बेड की एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल निर्माण किया जाएगा।इस  अस्पताल के लिए झारखंड सरकार ने 55 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया है। इसके अलावा भी कमान क्षेत्रों के लिए 11 डिजिटल डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई है जिसमें मरीजों को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श दिया जाता है।
खेल को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल नियमित रूप से  खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।विगत 26 मार्च को कोल इंडिया के तत्वाधान में सीसीएल द्वारा एक ऐतिहासिक 'कोल इंडिया मैराथन ' का आयोजन किया गया। इस मैराथन में देशभर के 55 सौ से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया था।इस दौड़ में पुरुष और महिला की चार श्रेणियां निर्धारित की गई थी। जिनमें क्रमश: फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और 5 किमी  की दौड़ शामिल थी। प्रतियोगिता में कुल 29 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।अभी हाल ही में सीसीएल द्वारा ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें देश भर की 13 टीमों ने भाग लिया था। कम्पनी ने एथेलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए  झारखंड सरकार के साथ मिलकर जेएसएसपीएस की शुरुआत की है। इस पहल के अंतर्गत राज्य भर से नवोदित खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। गौरतलब हो कि जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रौशन किया है।
 सीसीएल प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में स्थानीय लोगों के रोजगार का भी एक बड़ा माध्यम है।  कम्पनी रोजगार सृजन के द्वारा युवाओं के सुनहरे भविष्य का निर्माण कर रही है।गत वर्ष कंपनी ने 320 व्यक्तियों को नि:शुल्क आवासीय औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षुओं ने प्लास्टिक प्रसंस्करण, इंजेक्शन मोल्डिंग एवं टूल रूम संबंधी कौशल में दक्षता प्राप्त किया।
  इस प्रकार देश और राज्य के विकास के पहिए को गतिशील रखते हुए सीसीएल अनवरत समावेशी विकास के मार्ग पर अग्रसर हैl

हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से बेसहारा बुजुर्गों और विशेष बच्चों के लिए फुहार: आओ बांटें खुशी के अनमोल पल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से उनको जरूरत की सामग्री दी गई। ये सामग्री संस्थागत और व्यक्तिगत रूप दोनों तरीके से उन तक पहुंची।

शहर के बरियातू रोड स्थित सीनियर सिटीजन होम, चेशायर होम, पिस्का नगड़ी आदर्श ओल्ड ऐज होम और ब्लाइंड स्कूल बहुबाजार में रहने वाले बच्चों व बुजुगों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई जब हिन्दुस्तान की टीम विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उनके बीच पहुंची। हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से बेसहारा बुजुर्गों और विशेष बच्चों के लिए फुहार: आओ बांटें खुशी के अनमोल पल कार्यक्रम का आयोजन शनिवार और रविवार (18 व 19 मार्च) को किया गया।

इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से उनको जरूरत की सामग्री दी गई। ये सामग्री संस्थागत और व्यक्तिगत रूप दोनों तरीके से उन तक पहुंची। इस दौरान टीम ने उनके बीच विभिन्न तरह के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए। अंत में सभी ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। बता दें कि फुहार कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में सीसीएल ने बेहतर कार्य किया।

सीएसआर गतिविधि के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद का प्रयास

फुहार कार्यक्रम के तहत हिन्दुस्तान की टीम ने यहां रह रहे बुजुर्गो के साथ करीब दो घंटे से अधिक का वक्त गुजारा। उनका हाल-चाल जाना। इसके बाद संस्थागत और व्यक्तिगत रूप से उनके बीच सामग्रियों का वितरण किया। इसमें उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सिलिंग फैन, कंबल, बाल्टी, मग व हाईजोन किट दिये।किट में नहाने का साबुन, सर्फ, सैंपू के अलावा रोजाना इस्तेमाल के कई सामान थे। साथ ही संस्था को राशन सामग्री भी दिया गया। इसके बाद सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने एक साथ भोजन का आनंद लिया। इस दौरान वे एक-दूसरे से अपने सुख-दुख की बातें भी करते दिखे।

सीसीएल के साथ मिलकर सीएसआर गतिविधि के तहत सामाजिक तौर पर उपेक्षित और जरूरतमंद लोगों की मदद का यह छोटा सा प्रयास है। इसके तहत शनिवार को डीएवी नंदराज परिसर स्थित ओल्ड एज होम और नेत्रहीन विद्यालय बहुबाजार में गर्म कपड़े,मच्छरदानी, बाल्टी, मग, पंखा और जरूरत के सामान दिए गए।

कई ब्रांड्स हुए शामिल - रविवार को चेशायर होम और नगड़ी स्थित ओल्ड ऐज होम में जरूरतमंदों के बीच सामग्री बांटी गई। एचटीडीएस डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड के साथ डेयरी पार्टनर के तौर पर कॉम्फेड भी सहयोगी रहा। वहीं, तनिष्क, गोल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, आर्शी डेवलपर्स, ग्रीजली विद्यालय, बासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन और मानव फाउंडेशन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

(अस्वीकरण: इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।