हिन्दुस्तान एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड और हिन्दुस्तान फुहार कार्यक्रम में बरसीं खुशियां, खिल उठे बच्चों और बुजुगों के चेहरे
हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से बेसहारा बुजुर्गों और विशेष बच्चों के लिए फुहार: आओ बांटें खुशी के अनमोल पल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान और एचटी डिजिट

हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से बेसहारा बुजुर्गों और विशेष बच्चों के लिए फुहार: आओ बांटें खुशी के अनमोल पल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से उनको जरूरत की सामग्री दी गई। ये सामग्री संस्थागत और व्यक्तिगत रूप दोनों तरीके से उन तक पहुंची।
शहर के बरियातू रोड स्थित सीनियर सिटीजन होम, चेशायर होम, पिस्का नगड़ी आदर्श ओल्ड ऐज होम और ब्लाइंड स्कूल बहुबाजार में रहने वाले बच्चों व बुजुगों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई जब हिन्दुस्तान की टीम विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उनके बीच पहुंची। हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से बेसहारा बुजुर्गों और विशेष बच्चों के लिए फुहार: आओ बांटें खुशी के अनमोल पल कार्यक्रम का आयोजन शनिवार और रविवार (18 व 19 मार्च) को किया गया।
इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से उनको जरूरत की सामग्री दी गई। ये सामग्री संस्थागत और व्यक्तिगत रूप दोनों तरीके से उन तक पहुंची। इस दौरान टीम ने उनके बीच विभिन्न तरह के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए। अंत में सभी ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। बता दें कि फुहार कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में सीसीएल ने बेहतर कार्य किया।
सीएसआर गतिविधि के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद का प्रयास
फुहार कार्यक्रम के तहत हिन्दुस्तान की टीम ने यहां रह रहे बुजुर्गो के साथ करीब दो घंटे से अधिक का वक्त गुजारा। उनका हाल-चाल जाना। इसके बाद संस्थागत और व्यक्तिगत रूप से उनके बीच सामग्रियों का वितरण किया। इसमें उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सिलिंग फैन, कंबल, बाल्टी, मग व हाईजोन किट दिये।किट में नहाने का साबुन, सर्फ, सैंपू के अलावा रोजाना इस्तेमाल के कई सामान थे। साथ ही संस्था को राशन सामग्री भी दिया गया। इसके बाद सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने एक साथ भोजन का आनंद लिया। इस दौरान वे एक-दूसरे से अपने सुख-दुख की बातें भी करते दिखे।
सीसीएल के साथ मिलकर सीएसआर गतिविधि के तहत सामाजिक तौर पर उपेक्षित और जरूरतमंद लोगों की मदद का यह छोटा सा प्रयास है। इसके तहत शनिवार को डीएवी नंदराज परिसर स्थित ओल्ड एज होम और नेत्रहीन विद्यालय बहुबाजार में गर्म कपड़े,मच्छरदानी, बाल्टी, मग, पंखा और जरूरत के सामान दिए गए।
कई ब्रांड्स हुए शामिल - रविवार को चेशायर होम और नगड़ी स्थित ओल्ड ऐज होम में जरूरतमंदों के बीच सामग्री बांटी गई। एचटीडीएस डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड के साथ डेयरी पार्टनर के तौर पर कॉम्फेड भी सहयोगी रहा। वहीं, तनिष्क, गोल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, आर्शी डेवलपर्स, ग्रीजली विद्यालय, बासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन और मानव फाउंडेशन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
(अस्वीकरण: इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।


लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।