Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़Effective treatment of skin diseases and state of the art facility of hair transplant now at Dermatology and Hair Transplant Center located in Bijnor

त्वचा रोगों के प्रभावी इलाज और हेयर ट्रांसप्लांट की अत्याधुनिक सुविधा अब बिजनौर स्थित डर्मेटोलॉजी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में

आजकल बढ़ते प्रदूषण व बीमारियों के चलते स्किन व बाल बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में निरंतर देखभाल बहुत अहम है।

Anant Joshi joshi Brand Post, Sun, 21 May 2023 06:31 AM
share Share

आजकल बढ़ते प्रदूषण व बीमारियों के चलते स्किन व बाल बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में निरंतर देखभाल बहुत अहम है। अच्छी त्वचा के लिए लोग तमाम तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि किसी विशेषज्ञ से परामर्श लिया जाए। बाजार से बिना सोचे समझे खरीदकर लगाई गई स्टेरॉयड युक्त गोरेपन की क्रीम त्वचा निखारने की बजाय आपकी त्वचा को हमेशा के लिए बिगाड़कर खराब भी कर सकती है। यदि आप अपनी त्वचा को कोमल व निखरी हुई रखना चाहें तो विशेषज्ञ डॉ.  गरिमा  से प्रभावी उपचार करा सकते हैं।  बिजनौर स्थित स्किन एंड हेयर क्लीनिक में डॉ. गरिमा सिंह आधुनिक उपचार तकनीकों द्वारा त्वचा की विभिन्न समस्याओं का समाधान करा रही हैं। यह क्षेत्र का प्रमुख एडवांस डर्मेटोलॉजी एंड हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर है। 

डॉ. गरिमा स्किन एंड हेयर क्लीनिक दूर-दूर तक कमा रहा नाम 

डॉ. गरिमा स्किन एंड हेयर क्लीनिक बिजनौर जिले में ही नहीं त्वचा व बालों से संबंधित समस्याओं के लिए दूर-दूर तक नाम कमा रहा है। यहां जिले से ही नहीं जिले के बाहर से भी महिलाएं व पुरुष आकर अपनी समस्याओं का समाधान कराकर जा रहे हैं।आधुनिक तकनीकों व दवाओं से उपचार के बाद बड़ी संख्या में ठीक होने वाले मरीज इस क्लीनिक की सफलता का प्रमाण हैं। 

इन समस्याओं का प्रभावी उपचार 

•  रूसी 

•  एक्जिमा 

•  कील-मुहांसे 

•  बाल झड़ना 

•  दाद खुजली 

•  सोरायसिस 

•  झाइयां 

•  पित्ती 

•   मस्से 

•   झुर्रियां 

•    अनचाहे बाल 

•     सफेद दाग 

•     अन्य त्वचा रोग 

•     हेयर लॉस 

क्लीनिक पर मिलता है उच्च गुणवत्तापूर्ण उपचार 

डॉ. गरिमा स्किन एंड हेयर क्लीनिक उच्च गुणवत्ता के उपचार के लिए विख्यात  है। इसका कारण विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. गरिमा सिंह का इन बीमारियों के इलाज में सिद्धहस्त होना है। वह प्रत्येक मरीज के मर्ज के इलाज से पूर्व  बीमारी की सही पड़ताल में समय देती हैं। उदाहरण के तौर पर मुहांसों के इलाज को ही लें तो इनकी बहुत सारी वजह होती हैं। किशोरावस्था व हार्मोनल परिवर्तन ही नहीं अनियमित दिनचर्या, मानसिक तनाव, मोटापा और गलत मेकअपन भी कील-मुहांसों की अहम वजह बनते हैं। ऐसे में सभी पहलुओं की जांच कर उसी के अनुरूप इलाज करती हैं, तो मरीज जल्दी ही ठीक हो जाता है। 

 गोरेपन व दाद के लिए बाजार में मेडिकल स्टोरों पर स्टेरॉयड युक्त क्रीमों की भरमार है जिसे अनजाने में खरीदकर अपनी त्वचा खराब कर चुके लोगों की तादाद बहुत बड़ी है जो उपचार कराने उनके पास पहुंचते हैं। डॉ. गरिमा के मुताबिक दाद या मुहांसों में स्टेरॉयड का इस्तेमाल त्वचा को हमेशा के लिए खराब कर सकता है। ये लालपन या सूजन में कुछ हद तक आराम देता है, लेकिन संक्रमण बढ़ाकर त्वचा को हमेशा के लिए खराब कर देता है। चमड़ी पतली हो जाती है। स्ट्रेच मार्क आ जाते हैं, रक्त की धमनियां अंदर की परत में दिखने लगती है। चेहरा लाल रहने लगता है। फोटो सेन्सेटिविटी के कारण सूरज की रोशनी में त्वचा और खराब हो जाती है। यहां तक कि चमड़ी पर बाल भी पैदा हो जाते हैं। ऐसे सभी बिगड़े हुए केसों को भी प्रभावी आधुनिक उपचार से ठीक किया जा रहा है। 

त्वचा के साथ ही बालों की समस्याएं दूर करने में बनाया मुकाम 

डॉ. गरिमा के मार्गदर्शन में चल रहे  क्लीनिक ने त्वचा की समस्याओं के साथ ही बालों से संबंधित समस्याओं को भी आधुनिक व उचित उपचार से दूर करने में अलग मुकाम बनाया है। बालों का झड़ना अनियमित जीवन शैली और आहार में पौष्टिकता की कमी के कारण तेजी से बढ़ती समस्याओं में से एक है। कुछ लोगों में आनुवंशिकता, हार्मोनल परिवर्तन और चिकित्सकीय स्थिति, दवाओं के साइड इफेक्ट्स, बहुत अधिक तनाव जैसी समस्याओं के कारण भी यह दिक्कत आती है। कम उम्र के लोग भी इसके शिकार हैं। यहां बाल गिरने के कारण का इलाज करने के साथ स्थाई समाधान लोगों को पसंद आ रहा है। हेयर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में भी यह क्लीनिक नाम कमा रहा है। 

डॉ. गरिमा स्किन एंड हेयर क्लीनिक पर उपलब्ध सुविधाएं 

• त्वचा/बाल संबंधित रोगों के लिए परामर्श तथा उपचार की सुविधा 

• दाद/खुजली, कील-मुहांसे, सफेद दाग, बाल झड़ना/रूसी 

• एक्जिमा, झाईयां, सोरायसिस 

 • हेयर ट्रांसप्लांट 

• लेजर द्वारा अनचाहे बालों का इलाज 

• पीआरपी, माइक्रोनीडलिंग 

• मेडिफेशियल, केमिकल पील 

• झुर्रियों के लिए बोटोक्स इंजेक्शन, डबल चिन कम करना, स्किन बूस्टर इंजेक्शन 

त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं डॉ  गरिमा सिंह 

डॉ. गरिमा सिंह एमबीबीएस एमडी (स्किन), चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञ लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से हैं, जो बिजनौर में सेवाएं दे रहीं हैं। 

पता-डॉ. गरिमा स्किन एंड हेयर क्लीनिक,फर्स्ट फ्लोर, कैलाशवती मैमोरियल हॉस्पिटल, 

जजी रोड, शहनाई बैंक्वेट के पास, बिजनौर 246701 

संपर्क करें: 9760062232 

ओपीडी समय- प्रात: 11 से 2, सांय 4 से 6 

रविवार अवकाश 

 

अस्वीकरण: इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें