Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Committed to provide quality education: Scholars Mate Career Institute

गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध : स्कॉलर्स मेट करियर इंस्टीट्यूट

स्कॉलर्स मेट करियर इंस्टीट्यूट, भागलपुर गुणवत्तायुक्त शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। इंस्टीट्यूट अपने क्वालिटी रेग्युलर क्लासरूम प्रोग्राम के लिए जाना जाता है। यह संस्थान जेईई (मेंस एंड एडवांस...

Brand PostMon, 24 Jan 2022 12:42 PM
share Share
Follow Us on
गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध : स्कॉलर्स मेट करियर इंस्टीट्यूट

स्कॉलर्स मेट करियर इंस्टीट्यूट, भागलपुर गुणवत्तायुक्त शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। इंस्टीट्यूट अपने क्वालिटी रेग्युलर क्लासरूम प्रोग्राम के लिए जाना जाता है। यह संस्थान जेईई (मेंस एंड एडवांस ), नीट (मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम), बोर्ड्स, ओलंपियाड्स, और एनटीएसई की तैयारी के लिए एक अग्रणी संस्थान के रूप में उभरा है।

स्कॉलर्स मेट करियर इंस्टीट्यूट की एकेडमिक टीम हो या मैनेजमेंट टीम सारे अपने कई साल के अनुभव से पूरी निष्ठा के साथ क्वालिटी एजुकेशन के लिए काम कर रहे हैं। कुशल शिक्षक, अनुभवी मैनेजमेंट टीम और गुणवत्तायुक्त पाठ्य सामग्री संस्थान की पहचान हैं। यहां समय पर छात्रों का टेस्ट भी लिया जाता है। यह संस्थान समय से कोर्स पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ऑनलाइन माध्यम से करें पढ़ाई

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की बात करें तो आधुनिक उपकरणों और इंटरनेट से बच्चे घर पर ही रह कर लाइव क्लासेस, रिकॉर्ड लेक्चर, ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

17 जनवरी से प्री एडमिशन प्रारंभ

संस्थान के सेंटर हेड ने बताया कि 17 जनवरी से सत्र 2022-23 के लिए प्री एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू होंगी, जिसमें 8 वीं से 12 वीं तक के छात्र एडमीशन ले पाएंगे।

स्कॉलरशिप की सुविधा

क्लास टॉपर एवं गर्ल्स टॉपर की ट्यूशन फीस पर 100% स्कॉलरशिप भी मिलेगी । अन्य छात्रों के लिए भी उनके क्लास परफॉर्मेंस, बोर्ड एग्जाम परफॉर्मेंस आदि के आधार पर 90% तक फीस में छूट मिल सकती है।

नोट : अधिक जानकारी के लिए संस्थान आ सकते हैं या फोन पर संपर्क कर सकते हैं।

पता- खलीफाबाग से बूढ़ानाथ रोड, आनंद राम धंडानिया सरस्वती विधा मंदिर के नजदीक, भागलपुर

फोन नंबर- 0641 796 2001/ 9031 051696/7644857886

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें