Test
Test

ओरिजेन्स जेईई के क्षेत्र में गुणवक्तायुक्त शिक्षा प्रदान करता है
जेईई निश्चित तौर पर देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है जिसके लिए छात्र कई साल पहले से ही तैयारी शुरु कर देते हैं। लेकिन अक्सर तैयारी करने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को सही कोचिंग के चयन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सही मार्गदर्शन व कोचिंग के अभाव में कड़ी मेहनत के बावजूद भी जेईई में छात्रों का चयन नहीं होता है। जो लोग जेईई की बेहतर कोचिंग करने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए वाराणसी में ओरिजेन्स एडुकेयर जो कि सिर्फ जेईई पर फोकस करता है, एक बेहतरीन चॉइस है। ओरिजेन्स जेईई के क्षेत्र में न केवल गुणवक्तायुक्त शिक्षा प्रदान करता है बल्कि किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए अपार संभावनाओं के द्वार भी खोलता है।
ओरिजेन्स कोचिंग विगत कई वर्षों से ऐसा नाम बन गया है जहां प्रतिभा की सान पर कोहिनूर तराशे जा रहे हैं। संस्थान की उत्कृष्टता इसलिए है क्योंकि यहां श्रेष्ठ फैकल्टी अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतरीन स्टडी मटेरियल स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अपने बच्चों को इंजीनियरिंग (आईआईटी-जेईई) एंट्रेस एक्जाम की तैयारी के लिए ओरिजेन्स कोचिंग में भेजने की परिजनों की ललक के पीछे अर्थ फिक्र नहीं बल्कि उम्मीदों का गहरा समंदर है। संस्थान में इंजीनियरिंग (आईआईटी-जेईई) के एन्ट्रेस की तैयारी के लिए छात्रों को बेहतरीन तरीकों से रुबरु कराया जाता है। संस्थान से अब तक हजारों इंजीनियरिंग (आईआईटी-जेईई) में निकल चुके हैं।
पूर्वांचल की सबसे सशक्त फैकल्टी टीम
ज्ञान की प्राचीन नगरी काशी (वाराणसी) में आज से 8 वर्ष पूर्व ओरिजेन्स परिवार की सोच को एक रूप दिया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य वाराणसी और पूर्वांचल में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को एक समुचित और गुणत्ता पूर्वा शिक्षा का अवसर प्रदान करना था। सपना था कि वाराणसी के छात्रों का (आईआईटी-जेईई) के रिजल्ट पर शीर्षस्थ स्थान सुनिश्चित हो ऐसी सोच के साथ कुछ सच्चे और कर्मठ साथियों के साथ इस यात्रा का प्रारम्भ किया गया। अपने बेहतरीन फैकल्टी एवं सिस्टम के बदौलत प्रथम वर्ष में ही वाराणसी का टॉपर (आयुष देवा) के साथ ही ओरिजेन्स ने अपने सफलता के अभियान का अगाज ही नहीं किया, बल्कि पिछले 8 वर्षों से ये परम्परा अनवरत चल रही है। साथ ही यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर लगातार रैंक में बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं। इन सभी प्रयासों का परिणाम है कि पूरे पूर्वांचल में ओरिजेन्स, इंजीनियरिंग की तैयारी हेतु पहली पसंद बन गया है।

समय का सदुपयोग ही सफलता की कुंजी
आज के दौर में प्रतिभा के साथ टाइम मैनेजमेंट भी महत्वपूर्ण हो गया है। जिसमें कोचिंग संस्थान निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यह छात्रों को इस तरह से तैयार करते हैं कि वे ना सिर्फ समय के अन्दर सारे सवालों के जवाब दे दें बल्कि उसी समय के भीतर रिवीजन भी कर लें। इसके लिए प्रतिभा के साथ-साथ छात्रों को स्मार्ट ट्रिकी होना जरुरी होता है। और इसी तमाम परिस्थितियों के लिए ओरिजेन्स एडुकेयर अपने विशिष्ट तरीकों के लिए विख्यात है।
कमजोरियों पर रखतें है नजर
कोचिंग संस्थानों का काम तय समय पर कोर्स को पूरा करना भर नहीं होता बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों की कमजोरियों से रुबरु कर उन्हें दूर करना भी होता है ताकि वे समय रहते उन विषयों पर पकड़ मजबूत कर सके। जिसका असर उनके परीक्षा परिणाम पर भी पड़ सकता है। छात्रों की कमजोरियों को दूर करने के लिए ओरिजेन्स में समय-समय पर ग्रुप काउन्सलिंग एवं वन टू वन सेशन का आयोजन किया जाता है। आधुनिक ऑनलाइन टेस्टिंग की सहायता से छात्रों की छोटी-छोटी कमजोरियों का पता लगाकर उनका निवारण करने का ओरिजेन्स ने कमाल का सिस्टम बना रखा है। इस दौरान उन विषयों पर खास जोर दिया जाता है जिनमें बच्चों की रुची कम होती हैं या वे कमजोर होते हैं। उनके अभिभावकों से भी बात की जाती है, ताकि वे घर में बच्चों को ऐसा माहौल दे सकें, जिससे वे पढाई को बोझ ना माने।
सम्पूर्ण पैकेज
आज के समय में आपके बच्चों को एक ही समय में कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी पड़ती है। ऐसे में सभी विषयों पर बराबर ध्यान दे पाना थोड़ा मुश्किल होता है। छात्रों को आम तौर पर यह पता नहीं होता है कि एक विषय में कितना समय दें। ऐसे में ये उन विषयों को नजर अन्दाज करना शुरु कर देते है, जिनमें उनकी रूचि नहीं है या फिर कम है। ओरिजेन्स में शुरू से ही इन पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। परीक्षा में सफलता के लिए सभी विषयों को समान रूप से समय देना और इसके लिए समय-समय पर क्लास टेस्ट और ग्रुप टेस्ट का आयोजन यहां की विशेषता है। ओरिजेन्स की ख्याति विशेष रूप से इसकी अलग किस्म की टीचिंग और लर्निंग माड्यूल को लेकर है। संस्थान में एक कोर फैकल्टी टीम भी है जो अध्यापन के तरीकों और गुणवत्ता पर पूरी निगरानी रखती है। इसकी विशिष्टता की व्याख्या करें तो क्लासरूम प्रोग्राम इसके मुख्य आकर्षण हैं।
ओरिजेन्स ऐप की सुविधाएं
बदलते शैक्षणिक परिवेश में ओरिजेन्स ने भी ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अपनाते हुए छात्रों के जरूरत की सारी ऑनलाइन सुविधाएं जैसे विडियो लेक्चर, ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध करा रखी हैं। गूगल प्लेस्टोर से आप इनका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले 8 वर्षों में ओरिजेन्स के कई छात्रों ने टॉप आईआईटी-जेईई के अन्दर अपना स्थान सुनिश्चित किया और साथ ही वैश्विक स्तर पर अपने माता-पिता व गुरुजनों और काशी का गौरव बढ़ा रहे हैं। ओरिजेन्स के सभी सफल छात्रों, अभिभावकों के अनुभव और सुझावों के आधार पर ओरिजेन्स परिवार ने कुछ महत्त्वपूर्ण मानक तय किए हैं। ओरिजेन्स में नए सत्र के लिए एडमिशन प्रारम्भ है। एडमिशन संबंधित जानकारी आप 7705044444 पे कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं अथवा इनकी वेबसाइट www.origenceonline.com पर भी पा सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।