पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनेंस में प्रवेश शुरू, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन
- पंजाब की भगवंत मान सरकार बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस चला रही है। यहां प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानें, कैसे मिल सकता है एडमिशन।
पंजाब सरकार राज्य में बच्चों को बेतरीन शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल ऑफ एमिनेंस का संचालन कर रही है। जिससे राज्य में शिक्षा क्रान्ति सी आ गई है। इस स्कूल में प्रवेश के लिए https://schoolofeminence.pseb.ac.in लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। छात्रों को कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन मिलेगा। ये स्कूल विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस हैं।
कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
स्कूल ऑफ एमिनेंस में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। राज्य सरकार 23 जिलों में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है।
स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्देश्य
पंजाब सरकार द्वारा स्थापित किये गए इन स्कूलों का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार मुहैया कराना है।
इन 5 स्तंभों पर आधारित हैं ये स्कूल
बुनियादी ढांचा
अकादमिक
मानवीय संसाधन प्रबंधन
खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों
भाईचारक शमुलियत
(यह आर्टिकल पंजाब सरकार के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। लाइव हिन्दुस्तान इसमें किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।