प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस, बढ़ रही शिक्षा क्रांति
- मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि सरकार न केवल स्कूलों के इनफ्रास्ट्रक्चर को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर करने पर जोर दे रही है, बल्कि छात्रों को ऊंची मंजिलें हासिल करने के लिए तैयार कर रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मांग के नेतृत्व में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस ओपन किये गए हैं। जिनमें छात्रों को बेहतरीन शिक्षा के साथ ही स्कूल के इनफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर बनाने के प्रयास किये गए हैं। इन स्कूलों में बेहतर
क्लासरूम, लाइब्रेरी और खेल मैदान के साथ ही स्वीमिंग पूल, लेबोरेटरी जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि सरकार न केवल स्कूलों के इनफ्रास्ट्रक्चर को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर करने पर जोर दे रही है, बल्कि छात्रों को ऊंची मंजिलें हासिल करने के लिए तैयार कर रही है। स्कूल ऑफ एमिनेंस के माध्यम से पंजाब में शिक्षा क्षेत्र में बड़ी क्रांति दिखाई दे रही है।
छात्रों के शारीरिक विकास पर भी ध्यान
पंजाब के सीएम मान का कहना है कि ये स्कूल आधुनिक छात्रों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लेकर आएंगे। इन स्कूलों में न केवल बेहतर पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है. बल्कि लेबोरेटरियां, खेल मैदान, लॉन टेनिस और स्वीमिंग पूल जैसी कई सुविधाएं छात्रों को दी जा रही है, जिससे कि उनका शारीरिक विकास भी हो।
(यह आर्टिकल पंजाब सरकार के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। लाइव हिन्दुस्तान इसमें किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।