Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Punjab Government Schools of Eminence are giving defeat to private schools students are preparing for competitive exam

पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस दे रहे प्राइवेट स्कूलों को मात, सरकारी स्कूलों में कंप्टीशन की तैयारी कर रहे छात्र

  • सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले गए। जिनमें प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले गए। जिनमें प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें प्रवेश भले ही 9वीं कक्षा से ही शुरू हो जाता है, लेकिन 11वीं कक्षा में प्रवेश को लेकर ज्यादा दबाव है।

सरकारी स्कूलों में कंप्टीशन की तैयारी

ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब सरकारी स्कूलों में भी छात्रों को कंप्टीशन के लिए तैयार किया जाता है। कक्षा 11वीं से ही जेईई, सीएलएटी, और एनईईटी और नीट के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है। इन स्कूलों में 25 फीसदी प्राइवेट स्कूल के छात्र प्रवेश ले रहे हैं। इसी से इन स्कूलों के शिक्षा के स्तर का पता चलेगा।

कक्षा 11 के लिए कितनी सीटें

पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए 15,104 सीटें हैं। स्कूल ऑफ एमिनेंस के 158 छात्रों ने जेईई क्वालीफाई कर ली है।

किसी से कम नहीं है स्कूल ऑफ एमिनेंस

1. पंजाब के 23 जिलों में इन स्कूलों को खोला गया है।

2. स्कूल के इंफ्रा को खास बनाने के लिए पंजाब सरकार का जोर है।

3. स्कूल की ड्रेस की डिजाइन निफ्ट, बेंगलुरु ने की है।

4. इन स्कूलों में छात्रों के लिए योगशाला और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी दी गई है।

(यह आर्टिकल पंजाब सरकार के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। लाइव हिन्दुस्तान इसमें किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें