Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Punjab government Hi tech ambulance for better treatment

मरीजों तक 15 मिनट के अंदर पहुंचेगी पंजाब सरकार की हाई-टेक एम्बुलेंस

  • पंजाब में सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की जान बचाने के लिए सरकार ने 325 एडवांस एम्बुलेंस की शुरुआत की। एसएसएफ की स्थापना के बाद राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 45% की कमी दर्ज हुई।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Nov 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य में एम्बुलेंस की सर्विस में वृद्धि करके 325 हाई टेक एम्बुलेंस की शुरुआत की है। जो केवल 15 से 20 मिनट के अंदर मरीजों तक पहुंच रही हैं। ताकि दुर्घटना में घायलों या बीमारियों जैसी किसी भी मेडिकल एमरजेंसी के समय जल्द से जल्द मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गठित की गई सड़क सुरक्षा बल 5,000 कर्मी शामिल हैं। जो चौबीसों घंटे नेशनल और स्टेट हाइवे पर 5,500 किलोमीटर को कवर करते हुए काम कर रहे हैं। वाहनों को 30 किमी की दूरी पर रखा गया है ताकि किसी भी हादसे की दशा में घायलों तक वे तुरंत पहुंच सके।

इसके लिए 116 टोयोटा हिलक्स और 28 महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे आधुनिक वाहनों को शामिल किया है। सरकार ने 325 एडवांस एम्बुलेंस भी सड़कों पर तैनात की गई हैं, ताकि लोगों का तुरंत इलाज शुरू हो सके और गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचने में देरी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें