पंजाब में बिजली चोरी पर लगाम, वचनबद्ध तरीके से काम कर रही है सरकार
- मुफ्त बिजली देने से पंजाब सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है। इसलिए चोरी के मामले की जांच सख्ती से की जा रही है। अभी तक बिजली चोरी के 4,425 मामले सामने आ चुके हैं।
पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली की सौगात दी है। जिससे क्बिजली चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लग गया है। राज्य में हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को जांच के आदेश दिए हैं।
मुफ्त बिजली देने से पंजाब सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है। इसलिए चोरी के मामले की जांच सख्ती से की जा रही है। अभी तक बिजली चोरी के 4,425 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके लिए अलग-अलग जोन में 81,262 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। बिजली चोरी की सबसे ज्यादा मामले पटियाला से सामने आये हैं।
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त हुई सरकार
· पंजाब सरकार ने अभी तक बिजली चोरी करने वालों से 13.30 करोड़ रुपये वसूल किये हैं।
· बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर।
· बिजली चोरी की घटनाओं से पंजाब सरकार को हो रहा भरी नुकसान।
· बिजली चोरी के मामलों की नियमित जांच कर रही पंजाब सरकार।
· बिजली चोरी करने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना।
(यह आर्टिकल पंजाब सरकार के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। लाइव हिन्दुस्तान इसमें किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।