Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Global Investors Summit 2025 Madhya Pradesh ready to welcome investors

​​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार मध्यप्रदेश​

  • ​औद्योगिक निवेश और रणनीतिक नवाचार का वैश्विक केंद्र बनने की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में 60 से अधिक देशों के प्रमुख उद्योगपति, निवेशक, नीति निर्माता और विशेषज्ञों के साथ 13 देशों के राजदूत, 6 देशों के उच्चायुक्त और कई वाणिज्य दूतावास प्रमुखों की मेजबानी को तैयार है।

Brand PostSun, 23 Feb 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
​​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार मध्यप्रदेश​

​​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार मध्यप्रदेश​

​​​​औद्योगिक निवेश और रणनीतिक नवाचार का वैश्विक केंद्र बनने की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में 60 से अधिक देशों के प्रमुख उद्योगपति, निवेशक, नीति निर्माता और विशेषज्ञों के साथ 13 देशों के राजदूत, 6 देशों के उच्चायुक्त और कई वाणिज्य दूतावास प्रमुखों की मेजबानी को तैयार है। दो दिन के इस ग्लोबल समिट का आयोजन 24-25 फरवरी को सूबे की राजधानी भोपाल में पहली बार किया जा रहा है। ​

​​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के इस बार के संस्करण में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विदेशी मेहमानों के शामिल होने के पीछे विदेशों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में यूके, जर्मनी और जापान में इन्वेस्टमेंट रोड शो तथा देश के विभिन्न शहरों में आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों के प्रभाव को माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री की इसी पहल के कारण वैश्विक निवेशक मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।​

 

name

​​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: ऐतिहासिक और अनोखा आयोजन​

​​इस बार का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 काफी मामलों में पारंपरिक सम्मेलनों से अलग होगा। इसमें आईटी, वस्त्र उद्योग, फार्मा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV), नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए केंद्रित सत्र होंगे। पहली बार सरकार 20 से अधिक नीतियों को एक साथ प्रस्तुत करेगी, जिससे निवेशकों को स्पष्ट रणनीतिक रोडमैप मिलेगा।​

​​राज्य की औद्योगिक ताकत और निर्माण क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जा सकने के मकसद से इस बार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंडस्ट्रियल एक्सपो और मेक इन एमपी को खास तौर से जोड़ा गया है।​

​​'ज़ीरो वेस्ट' समिट​

​​इस बार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को 'ज़ीरो वेस्ट' समिट बनाने के लिये एक विशेष कार्य योजना बनायी गई है। उस कार्य योजना के तहत इस बार के समिट को 100% नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। 'ज़ीरो वेस्ट' समिट के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिये वहाँ आवागमन के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों के इंतजाम के साथ पेपरलेस कार्यप्रणाली को भी अपनाये जाने की योजना है।​

​​भोपाल: राज्य की राजधानी से अब औद्योगिक राजधानी बनने की ओर​

​​राज्य की राजधानी में पहली बार आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल के लिये भी बेहद खास है। परंपरागत रूप से सांस्कृतिक और प्रशासनिक केंद्र रहे भोपाल के अब औद्योगिक राजधानी के रूप में भी उभरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस लिहाज से यह ग्लोबल समिट राज्य को भरपूर संभावनाओं वाले राज्य की कैटेगरी से इंडस्ट्रियल हब में बदलने का भी मंच बनेगा।​

​​राज्य सरकार द्वारा स्थानीय उद्यमों को वैश्विक निवेशकों और तकनीकी साझेदारों से जोड़ने की कार्ययोजना भी तैयार की गई है, जिससे राजधानी भोपाल से सटे मंडीदीप, गोविंदपुरा, बगरोदा, पीलूखेड़ी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को भी नई गति मिलेगी।​

​​मुख्य फोकस सेक्टर​

​​समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे आईटी, निर्माण, जैव-प्रौद्योगिकी, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स और वित्तीय सेवाओं में नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। समिट में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्यमियों ने भाग लेने की पुष्टि की है।​

​​टेक्सटाइल एंड मैन्युफैक्चरिंग ​

​​निवेशक हितैषी औद्योगिक नीतियों के कारण टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मध्यप्रदेश तेजी से खुद को एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। नतीजतन, कई प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश को प्राथमिकता दे रही हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में, टीडब्ल्यूई ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ इंगो सोलर, एईपीसी के महासचिव मिथिलेश्वर ठाकुर, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के अध्यक्ष रिजू झुनझुनवाला, सेखनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक दिनेश सेखानी और प्रतिभा सिंथेटिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्रेयस्कर चौधरी सहित कई और उद्यमी इस क्षेत्र में निवेश और विस्तार के अवसरों का पता लगाएंगे।​

​​स्वास्थ्य सेवा और फार्मा क्षेत्र​

​​फार्मा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में मध्य प्रदेश को पसंदीदा गंतव्य के रूप में देखा जा रहा है। सेजाना एंड मेडिकल टेक्नोलॉजीज के उपाध्यक्ष राजीव छिब्बर, इनवॉल्यूशन हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक गौरव अग्रवाल, बायो-मेरिक्स इंडिया के प्रमुख बिवाश चक्रवर्ती, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संचालन के वैश्विक प्रमुख राहुल अवस्थी और आईपीसीए प्रयोगशालाओं के प्रबंध निदेशक अजीत कुमार जैन सहित विशेषज्ञ विस्तार के अवसरों और एक प्रमुख फार्मास्युटिकल हब के रूप में राज्य की क्षमता पर चर्चा करेंगे।​

​​रिन्यूबल एनर्जी और ग्रीन टेक्नॉलॉजी ​

​​नवकरणीय ऊर्जा और हरित प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए हरित ऊर्जा और सतत प्रौद्योगिकी का आकर्षक गंतव्य बनता जा रहा है। टाटा पावर के दीपेश नंदा, ओ-2 पावर के पराग शर्मा, अवादा एनर्जी के विनीत मित्तल, रिन्यू पावर के सुमंत सिन्हा, जिंदल के अमित मित्तल, वारी एनर्जी के पंकज दोशी, ग्रीनको के अनिल कुमार चेल्मुन शेट्टी और एसईसीआई के चेयरमैन रामेश्वर गुप्ता जैसे प्रमुख निवेशक राज्य में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में नए अवसरों के बारे में चर्चा करेंगे।​

​​कृषि और खाद्य प्रसंस्करण​

​​इसी तरह इस क्षेत्र के आईटीसी एग्री बिजनेस डिवीजन के गणेश के. सुंदररामन, पेप्सिको इंडिया के अनुकूल जोशी, ग्रीन ग्रेन के प्रतीक शर्मा और आईएफसी वर्ल्ड बैंक के विजयशेखर कलवाकोंडा जैसे विशेषज्ञ कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश और विकास के अवसरों पर विचार-विमर्श करेंगे।​

​स्टार्ट-अप और इनोवेशन​

​​स्टार्ट-अप और इनोवेशन सेक्टर में, Inoguru के संस्थापक और सीईओ वैधंत जैन, स्टार्ट-अप मिडिल ईस्ट के संस्थापक और सीईओ सिबी सुधाकरन, दुबई की सेव के संस्थापक और सीईओ पूर्वी मुनोट, एम कैफीन एंड हाईफन के सह-संस्थापक तरुण शर्मा, और स्किल्स के चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी जैसे उद्यमी स्टार्ट-अप तंत्र में नए अवसरों पर चर्चा करेंगे।​

​​फाइनेंस और इनवेस्टमेंट ​

​​मध्यप्रदेश की निवेशक फ्रेंडली नीतियों और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के कारण वित्तीय क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। इस सेक्टर के अनुज गोलेचा, राजेश सहगल, मोहित गुलाटी, भास्कर मजूमदार, और अविनाश गुप्ता जैसे दिग्गज राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।​

​​टुरिज्म एंड होस्पिटिलिटी

​​मध्य प्रदेश के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये ताज होटल्स, रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस के सीईओ पुनीत चटवाल, वंडरला हॉलिडेज लिमिटेड के शिवदास एम और साहसिक पर्यटन विशेषज्ञ अजीत बजाज जैसे प्रमुख खिलाड़ी इस क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त, बिग बॉस के वॉयस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह विशेष अतिथि के रूप में सम्मेलन में भाग लेंगे।​

​​मध्य प्रदेश – भारत के एक उभरते औद्योगिक केंद्र के साथ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का सेंटर भी

​​मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार का लक्ष्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के जरिये मध्य प्रदेश को भारत के एक उभरते औद्योगिक केंद्र के साथ साथ एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का सेंटर के रुप में भी स्थापित करने की योजना है।​

​​मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इसी लक्ष्य के तहत इस बार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में इतने बड़े स्तर पर उद्योग जगत के दिग्गजों, विशेषज्ञों और निवेशकों की भागीदारी दर्शाती है कि मध्यप्रदेश न केवल एक औद्योगिक राज्य बन रहा है, बल्कि निवेश का वैश्विक केंद्र भी बन रहा है।​

​​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इतने बड़े पैमाने पर विदेशी भागीदारी से उत्साहित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कहते हैं कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करने का ऐतिहासिक मंच बनेगा। यह समिट न केवल निवेश आकर्षित करेगी बल्कि युवाओं के लिए नए रोजगार और कौशल विकास के अवसर भी सृजित करेगी, जिससे मध्यप्रदेश भारत के औद्योगिक भविष्य का प्रतीक बनेगा।​

​​विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर अगस्टे टैनो कौमे के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के विशेषज्ञों के साथ विश्व बैंक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अतिरिक्त, वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसीज का प्रतिनिधित्व उप कार्यकारी निदेशक दुष्यंत ठाकोर द्वारा किया जाएगा।​

​​इसी तरह जापान की जेट्रो (JETRO) जर्मन ट्रेड & इन्वेस्ट, कनाडा, इटली, ऑस्ट्रेलिया की ऑस्ट्रेड, मलेशिया की माट्रेड जैसी शीर्ष निवेश एजेंसियां भी इस समिट में शामिल होंगी।​

​​बड़े द्विपक्षीय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, जैसे इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IGCC), सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (SICCI), इंडो-पोलिश चैंबर ऑफ कॉमर्स (IPCCI) आदि ने भी समर्थन दिया है।​

​​रूस (Ulyanovsk), ज़िम्बाब्वे, नेपाल, मोरक्को, अंगोला, सेशेल्स, कोरिया, ब्रिटेन, पोलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स​​ जैसे कई देशों के राजनयिक और प्रतिनिधिमंडल इस समिट में भाग लेंगे।​

अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/ संस्थान की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें