Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Give a loving gift Johnsons Baby Gift Set for the soft skin of the newborn baby.

नवजात शिशु की कोमल त्वचा के लिए दें प्यार के अहसास से भरा उपहार ‘जॉनसन्स बेबी गिफ्ट सेट’​

  • ​​ये कहानी है रागिनी और अभय की, जो कई दिन से एक ख़ास पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

Anant Joshi लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

​​​​ये कहानी है रागिनी और अभय की, जो कई दिन से एक ख़ास पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जल्द ही उनका ये इंतज़ार ख़त्म हुआ और उनके घर में कदम रखा एक नन्हे मेहमान ने, और इस स्पेशल मौके पर उन्हें बधाई और नवजात शिशु को आशीर्वाद देने के लिए पूरा घर मेहमानों से भर गया। शाम को सबके जाने के बाद, जब रागिनी और अभय ने अपने बेबी को मिले उपहार देखने शुरू किये, तो उनकी आँखों में एक अलग ही तरह की ख़ुशी थी| क्योंकि उन उपहारों में से अधिकतर जॉनसन्स बेबी गिफ्ट सेट थे। जो ये दर्शाते थे कि उनके दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके बेबी की देखभाल की बहुत फिक्र है और इस स्पेशल गिफ्ट सेट के ज़रिये उन्होंने बेबी के लिए अपना स्नेह भी जताया। ​

​​अगर आपके या आपके किसी अपने के घर में भी खुशियों की किलकारी गूंजी है तो इस ख़ुशी के मौके को दुगुना करने के लिए कुछ ऐसा उपहार दें जो नवजात शिशु की कोमल त्वचा के लिए सुरक्षित हो। जिसपे दुनिया भर के माता-पिता से लेकर डॉक्टर भी भरोसा करते हों जैसे जॉनसन्स बेबी गिफ्ट सेट। नवजात शिशु की देखभाल का एक संपूर्ण किट वाला ये उपहार दर्शाएगा बेबी के प्रति आपका प्यार। ​

​​सिर्फ यही गिफ्ट क्यों ?​

​​नवजात शिशु की त्वचा वयस्कों की त्वचा की तुलना में काफी नाजुक, संवेदनशील और 30%* तक पतली होती है। ​

​​इसलिए, यह बहुत ज़रूरी हो जाता है कि बेबी को ऐसे प्रोडक्ट्स ही गिफ्ट किए जाएं जो न केवल सॉफ्ट हों, बल्कि नियोनेटल डर्मेटोलॉजी में विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित भी हों। ताकि शिशु की कोमल त्वचा में सूखापन, जलन और संवेदनशीलता होने का खतरा न हो। जॉनसन्स बेबी सुरक्षा और अनुसंधान के उच्चतम मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ शिशु त्वचा देखभाल में अग्रणी है। इसके सभी प्रोडक्ट्स का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है और इन्हें हल्के अवयवों से तैयार किया गया है जो पैराबेंस, सल्फेट्स, और थैलेट्स से मुक्त हैं। ये 99.9%** कीटाणुओं को प्रभावी ढंग से साफ करते हैं और उसकी कोमल त्वचा को जलन से भी बचाते हैं।और ये सब खूबियाँ जॉनसन्स बेबी गिफ्ट सेट को बनाते हैं प्यार के अहसास से भरा उपहार |​

​​एक ऐसा उपहार जो शिशु और माँ दोनों के काम आएगा ​

​​शिशु की देखभाल से जुड़ा गिफ्ट देते वक़्त हमेशा ध्यान रखें कि उसमें हमारी परंपरा की झलक भी हो। नए जॉनसन्स बेबी गिफ्ट सेट में आपको ये सब मिलेगा। इसकी प्रीमियम और स्टाइलिश पैकेजिंग में आपको 4 वेरिएंट मिलेंगे जिसमें पाउच और मैटरनिटी बैग शामिल हैं। बेबी की सुरक्षा और पोषण में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए उत्पादों से भरा ये गिफ्ट सेट नवजात शिशु वाले परिवार को उपहार देने के लिए एक आदर्श विकल्प तो है ही, साथ ही ये क्रिएटिविटी दिखाने का भी मौका देता है। इसके नेम टैग पर बेबी नेम लिख सकते हैं, और तो और माता-पिता अपने बेबी के लिए एक कस्टम लोरी भी बना सकते हैं। ​

​​तो अब हर दिन कोमलता का उत्सव मनायें और शिशु की देखभाल के लिए उन्हीं गिफ्ट कर चुनाव करें जो साइंटिफिक भी हो और शिशु की नाजुक त्वचा की देखभाल के लिए उपयुक्त भी। और इसमें जॉनसन्स बेबी हमेशा से आपके साथ है। जॉनसन्स बेबी गिफ्ट सेट के साथ पहले दिन से सुनिश्चित करें बेबी की सुरक्षा। ​

​​*स्टैमाटास, जी, एट अल. 2, एस.एल.: पेडियाट्रिक डर्मेटोलॉजी, 2010, वोल. 27, पीपी. 125-131​

​​**रोगाणु हटाने की गतिविधि की 99.9% तक प्रभावकारिता की जांच करने के लिए ई. कोली के साथ इन विट्रो अध्ययन किया गया​

​​अस्वीकरण: इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें