मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है 'फरिश्ते', योजना के अंतर्गत शामिल अस्पताल की जानकारी
पंजाब पुलिस की यातायात और सड़क सुरक्षा विंग SHA और मैप माई इंडिया के सहयोग से 'मेपल्स' मोबाइल ऐप का संचालन किया जा रहा है। जिसमें फरिश्ते योजना के तहत अस्पतालों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
सड़क हादसों में घायलों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने और उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठा रही पंजाब सरकार। पंजाब पुलिस की यातायात और सड़क सुरक्षा विंग SHA और मैप माई इंडिया के सहयोग से 'मेपल्स' मोबाइल ऐप का संचालन किया जा रहा है। जिसमें फरिश्ते योजना के तहत अस्पतालों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सड़क सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'फरिश्ते हॉस्पिटल्स' और मैपल्स मोबाइल ऐप का एकीकरण किया गया है। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) और मैप माई इंडिया के सहयोग से पंजाब के यातायात और सड़क सुरक्षा विंग के नेतृत्व में लोगों को आपातकालीन चिकित्सा देने के लिए काम किया जा रहा है।
सीएम मान का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य बिना किसी बाधा के सड़क दुर्घटना में घायलों को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत अस्पतालों की जानकारी और नेविगेशन उपलब्ध कराना है। ताकि घायलों को सही समय पर इलाज मिल सके।
(यह आर्टिकल पंजाब सरकार के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। लाइव हिन्दुस्तान इसमें किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।