स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्रों का कमाल, 158 छात्रों ने क्रेक की JEE, 2 लाख से ज्यादा का एनरोलमेंट
- पिछले अकादमिक वर्ष में इन स्कूलों में पढ़ने वाले 158 छात्रों ने जेईई क्वालिफाई किया। राज्य में कुल 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस का संचालन किया जा रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आम घरों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरूआत की। जिसकी शुरुआत 82,000 बच्चों से हुई थी, लेकिन आज इन स्कूलों में 2 लाख से ज्यादा छात्र एडमिशन ले चुके हैं।
स्कूल ऑफ एमिनेंस की खास बात ये है कि इनमें एडमिशन लेने के लिए छात्र बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल को छोड़ रहे हैं। जिसके पीछे का कारण है स्कूल में छात्रों को मिल रही सफलता। पिछले अकादमिक वर्ष में इन स्कूलों में पढ़ने वाले 158 छात्रों ने जेईई क्वालिफाई किया। राज्य में कुल 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस का संचालन किया जा रहा है।
ये सुविधाएं बनाती हैं स्कूल ऑफ एमिनेंस को खास
स्मार्ट क्लास,
लेबोरेटरिया,
पढ़ाई के साथ शारीरिक विकास पर भी जोर,
खेल मैदान,
स्विमिंग पूल,
लॉन टेनिस
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का कहना है कि सरकार का लक्ष्य शिक्षा के स्तर को बेहतर करना है। जिससे छात्र ने केवल इंजीनियर-डॉक्टर बने बल्कि अच्छे वैज्ञानिक और स्वरोजगार वाले बनें।
(यह आर्टिकल पंजाब सरकार के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। लाइव हिन्दुस्तान इसमें किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।