Hindi Newsओपिनियन Consensus reached on creating a campaign for disaster management

आपदा प्रबंधन के लिए मुहिम बनाने पर सहमति बनी

नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन को मुहिम बनाने पर सहमति बनी…

Hindustan लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रबंधन के लिए मुहिम बनाने पर सहमति बनी

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन को मुहिम बनाने पर सहमति बनी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम) ने किया था। इसमें आपदा प्रबंधन, स्कूल सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदा, महामारी आदि विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय ( यूएनडीआरआर), पूर्वोत्तर एशिया कार्यालय और वैश्विक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (ओएनईए एवं जीईटीआई), राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एनएचपीसी के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। प्रशिक्षण कार्यशाला में दुनियाभर की कई आपदाओं पर बात हुई, जिसमें निजी क्षेत्र को आपदा प्रबंधन से क्या लाभ मिला, बताया गया। इसमें कहा गया कि सुरक्षा, बचाव और आपदा प्रबंधन एक-दूसरे के पूरक हैं। कार्यक्रम में निजी सुरक्षा कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन में दक्ष बनाने पर सहमति बनी।इस रोडमैप को आगे बढ़ाने पर नगालैंड सरकार की पहली सहमति मिली। नगालैंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एडिशनल सीईओ मि. ने बताया कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में वहां आईआईएसएसएम के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टाटा स्टील और एनटीपीसी ने भी ऐसी ही इच्छा जताई है।

प्रशिक्षण कार्यशाला के आखिर में आईआईएसएसएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो संतोष कुमार और यूएनडीआरआर के प्रमुख संजय भाटिया के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीडीआरआई के डायरेक्टर जनरल अमित प्रोथिया, दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि मि. आल्फ , राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार आईपीएस सफी रिजवी, सदस्य राजेन्द्र सिंह, बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा, पूर्व आईएएस, नगालैंड आपदा प्रबंधन के एडिशनल सीईओ मि. जॉनी, एसआईएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मार्केटिंग एंड सेल्स विशाल सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें