रोहतास में कोर्ट के पास युवक की हत्या से सनसनी, गोली मारकर सड़क किनारे फेंका
रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात बिक्रमगंज कोर्ट के पास हुई। अपराधियों ने हत्या कर उसका शव सड़क किनारे पेड़ के नीचे फेंक दिया।

बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में कोर्ट से महज कुछ ही दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल पैदा हो गया। अपराधी करियावा बाल से सटे तुरती रोड पर युवक की हत्या कर शव को पेड़ के नीचे फेंक कर भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में अपराधिक मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी पुलिस के लिए सिर दर्द बन गई है। बीते तीन महीनों में दो दर्जनों से अधिक हत्या, लूट और बलात्कार के मामला सामने आ चुके हैं।
ताजा मामले में मृतक की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना गांव निवासी सिगासन सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना कि जानकारी पुलिस को मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा मिली। सूचना पर डीएसपी कुमार संजय पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गए। मृतक के घर पर कोहराम मच गया है।
थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे एक युवक का शव मंगलवार सुबह बरामद किया गया है। युवक के दाहिने साइड कनपटी में गोली मारकर हत्या कर शव को फेंका गया था। मृतक दीपक कुमार सिंह सोमवार शाम लगभग तीन बजे अपनी बहन के घर नुआंव गांव से भांजे के साथ अपने घर के लिए निकला था। लेकिन, गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर ही मूंजी-तुरती मोड़ के समीप बाइक से उतर कर अपने भांजे को वहीं से लौटा दिया। इसके बाद कहां गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा दिया गया है।
जानकार बताते हैं कि मृतक हाल के दिनों में एक ट्रैक्टर खरीद कर बालू का कारोबार करता था। पैसों के लेन-देन का काम करता था। पुलिस को आशंका है कि हत्या का कारण पैसों का विवाद भी हो सकता है। बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने कहा की पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।