Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth brutally murdered in Darbhanga cut with sharp weapon then shot dead

दरभंगा में युवक को धारदार हथियार से काटा, फिर गोली मारकर हत्या; लोगों ने काटा बवाल

दरभंगा के लहेरियासराय में गुरुवार को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आक्रोशित लोगों ने इलाके में जमकर बवाल काट दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए 6 थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 7 Nov 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

Darbhanga Murder: बिहार के दरभंगा में गुरुवार को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात नगर थाना इलाके के वृंदावन घाट के पास हुई। मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पुरानी मुंसफी निवासी भरत सहनी के पुत्र हीरा सहनी (25) के रूप में हुई है। उसका शव गुरुवार को घाट के पास वाली गली में पड़ा मिला। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। हत्या के शक में एक युवक के घर पर भीड़ ने पथराव कर दिया। हंगामा बढ़ने के बाद मौके पर 6 थानों की पुलिस पहुंची।

हीरा सहनी की हत्या के बाद बवाल काट रहे लोगों को समझाने के लिए नगर थाना, मब्बी और कोतवाली समेत 6 थानों के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे फिर भी नहीं माने। इसके बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया।

ये भी पढ़ें:रेप में नाकाम दरिंदे ने 15 साल की लड़की को चाकू से गोदा, शरीर पर 11 जगह वार

लहेरियासराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। परिजन के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। युवक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है। ऐसा लगता है कि गोली मारने से पहले उसे धारदार हथियार से काटा गया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि कुछ तथ्य सामने आए हैं। परिजन के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें