Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth bike stunt with girl on airport runway arrested after video viralStory

एयरपोर्ट रनवे पर लड़की के साथ बाइक से किया स्टंट, VIDEO वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे के रनवे पर युवक और युवती का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मड़वन (मुजफ्फरपुर)Sat, 25 Jan 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट रनवे पर लड़की के साथ बाइक से किया स्टंट, VIDEO वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही एयरपोर्ट के रनवे पर एक युवक ने पिछले दिनों लड़की को बाइक पर बैठाकर स्टंट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले युवक मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक चौकीदार का बेटा है। जाहिद के दोस्त राज यदुवंशी एवं लड़की पूजा कुमारी की पुलिस तलाश कर रही है।

करजा थाना पुलिस ने एएसआई अवधेश कुमार के बयान पर जाहिद और राज के अलावा पूजा कुमारी नाम की लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें खतरनाक ढंग से बाइक रेसिंग एवं स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने का जिक्र है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वीडियो में इंस्टाग्राम आईडी का पता कर चिह्नित किया गया।

ये भी पढ़ें:VIDEO: गोलियों की तड़तड़ाहट और भागते लोग, देखिए अनंत सिंह के साथ क्या हुआ

सर्विलांस टीम की मदद से उस आईडी का पता कर सत्यापन के बाद मड़वन खुर्द निवासी मो. जाहिद के घर पर छापेमारी कर बाइक के साथ उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक उसकी भाभी के नाम से है। वह बाइक लेकर पताही एयरपोर्ट गया था। उसके परिचित राज यदुवंशी ने बाइक चलाने के लिए मांगी और उसके साथ पूजा कुमारी नाम की एक लड़की भी थी। दोनों बाइक पर बैठकर स्टंट करने लगे।

वहीं, एक अन्य बाइक के बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पटना निवासी राज यदुवंशी की है। उन्हीं के साथ पटना की पूजा कुमारी नाम की लड़की आती है और स्टंट कर चली जाती है। इसके बाद दोनों बाइक को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को थाने से पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें