Hindi Newsबिहार न्यूज़young man fell in love with the mother of three children after a love affair they got married in the middle of the road

तीन बच्चों की मां पर आया युवक का दिल, लव अफेयर के बाद बीच सड़क रचाई शादी

भागलपुर में तीन बच्चों की मां ने अपनी प्रेमी के साथ बीच सड़क पर शादी रचाई। दोनों के बीच 5 सालों से लव अफेयर चल रहा था। महिला पति से अलग रह रही थी। वहीं इस मामले में एक पंचायती हुई थी, जिसमें फैसला लिया था कि महिला अपने प्रेमी के साथ रहेगी और उन्हें विदा कर दिया गया था

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नवगछिया (भागलपुर)Tue, 17 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर के नवगछिया थाना इलाके के हड़िया पट्टी बाजार में एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जब स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने एक प्रेमिका (तीन बच्चों की मां) और उसके प्रेमी को पकड़कर घाट ठाकुरबाड़ी परिसर में सिंदूरदान करवाकर शादी करवा दी। घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई थी, रविवार को इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी। महिला तीन बच्चों की मां हैं और अपने पति और बच्चों से अलग हो चुकी हैं।

महिला ने बताया कि वो पिछले पांच सालों से युवक से प्रेम करती थी, जिसका घर तो झारखंड के गोड्डा में हैं। लेकिन उसका ननिहाल उसी गांव में ही है, जहां महिला का ससुराल था। इस मामले में पहले से ही एक पंचायती बैठक हो चुकी थी, जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने यह फैसला लिया था कि महिला अपने प्रेमी के साथ रहेगी और उन्हें विदा कर दिया गया था। इस फैसले के बावजूद, रविवार को महिला और युवक जब झारखंड जाने के लिए नवगछिया बाजार से गुजर रहे थे, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। लोगों की भीड़ जमा होने के बाद युवक ने कहा कि वह अब महिला को नहीं छोड़ेगा और उसे अपने घर लेकर जाएगा।

ये भी पढ़ें:वरमाला के दौरान स्टेज पर लड़खड़ाने लगा दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ दी शादी

महिला ने बताया कि वो युवक से प्यार करती है। प्रेमी का ननिहाल उसके ससुराल के पास है। पांच साल पहले जब युवक वहां आया था, तभी दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लेकिन इस मोहब्बत का पता जब उसके पति को चला, तो दोनों के बीच झगड़े होने लगे। जिसके बाद एक पंचायत भी बुलाई गई थी। पंचायत में महिला ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद पंचायत ने भी महिला के फैसले का समर्थन किया और प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें