Bihar Weather Report: बिहार के 33 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट, कहां पड़ेगी भीषण गर्मी; जानिए मौसम का हाल
Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, छपरा, सीवान, वैशाली में भीषण गर्मी के साथ ही ठनका और तेज हवा चलने की चेतावनी है।

Bihar Weather Report: बिहार में बुधवार को एक तरफ ठनका-आंधी तो दूसरी ओर भीषण गर्मी की चेतावनी है। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भाग के 33 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, छपरा, सीवान, वैशाली में भीषण गर्मी के साथ ही ठनका और तेज हवा चलने की चेतावनी है।
मंगलवार से राज्य में पछुआ के प्रवाह से आर्द्रता की मात्रा में कमी आई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिली। अगले तीन-चार दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं होगा। वहीं मंगलवार को गोपालगंज में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।
राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट और ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। प्रदेश में 22.2 डिग्री के साथ किशनगंज का सबसे कम तापमान रहा और सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस डेहरी का रहा। इसके अलावा गया का अधिकतम तापमान 41.7 और बक्सर का 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
25 जिलों में हुई बारिश और कुछ में ओलावृष्टि
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 25 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं कुछ शहरों में ओलावृष्टि भी हुई। इस दौरान मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में सबसे अधिक 59 मिलीमीटर बारिश हुई। मुजफ्फरपुर में 18.2, पूर्वी चंपारण में 16.5, अररिया में 13.3, किशनगंज व समस्तीपुर में 10.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अन्य जगहों पर 0.2 से 5.4 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई।