Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman tied to pole beaten in Muzffarpur after her lover committed suicide

प्रेमी के सुसाइड पर महिला की खूंटे से बांधकर पिटाई, पंचायत ने सुनाया था अलग रहने का फैसला

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना इलाके में एक महिला की प्रेम-प्रसंग में बेरहमी से पिटाई कर दी गई। महिला के कथित प्रेमी ने सुसाइड कर लिया, जिसके बाद युवक के परिजन गुस्सा गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी स्थानीय लोगों ने हमला किया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, सकरा (मुजफ्फरपुर)Tue, 14 Jan 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेमी के सुसाइड करने पर उसकी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामना आया है। सकरा के सबहा निवासी राकेश कुमार राय (20) ने प्रेम-प्रसंग में रविवार की रात तेलंगाना के हैदराबाद में खुदकुशी कर ली। इससे गुस्साए राकेश के परिजनों ने सोमवार को प्रेमिका को घर से खींचकर ले गए और बांस के खंभे में रस्सी से बांधकर तब तक पिटाई करते रहे, जब तक वह बेसुध नहीं हो गई। मां को बचाने गई 6 साल की बेटी को भी पीट दिया। महिला चार बच्चों की मां है। पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।

सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया। उसके बाद और जवानों को भेजा गया। इस बीच, लाठी-डंडा से लैस भीड़ ने फिर से पुलिस पर हमला बोल दिया। जमकर लाठियां चलीं। घटना में दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। दोनों को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान यादव टोला आधे घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा। पुलिस वाहन के शीशे को ईंट से क्षतिग्रस्त कर दिया। मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ से महिला को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया।

राकेश के परिजन शव आने तक महिला को पुलिस कस्टडी में लेने का विरोध कर रहे थे। इधर, पुलिस ने राकेश के पिता जितेंद्र राय और उसके भाई नितेश कुमार राय को हिरासत में लिया है। एसआई राहुल रंजन कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हैदराबाद में युवक की खुदकुशी की सूचना पर परिजनों ने महिला को घर से खींचकर बांस के खंभा में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस गई तो राकेश के परिजनों ने हमला कर दिया। दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें:यूपी के युवकों का बिहार में अपहरण; फिरौती नहीं तो किडनी निकालने की धमकी,ऐसे छूटे

सबहा निवासी जितेंद्र राय के पुत्र राकेश कुमार राय और उसकी प्रेमिका को पंचायत ने अलग-अलग रहने का फैसला सुनाया था। दोनों अलग रहना कबूल नहीं कर रहे थे। प्रेम-प्रसंग से परेशान परिजन ने युवक को हैदराबाद भेज दिया था। इधर, घायल महिला ने पुलिस को बताया कि युवक से उसका कोई रिश्ता नहीं है। अचानक उसके घर वालों ने उसे घर से घसीट कर बाहर निकालकर बांस के खंभा में रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि राकेश कुमार राय दस दिन पहले ही हैदराबाद गया था। वहां डेयरी में काम करता था। वहां रह रहे रिश्तेदारों ने राकेश की खुदकुशी की सूचना दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें