Hindi Newsबिहार न्यूज़Will get a surprise before 24th December Pappu Yadav again gets threat from Lawrence gang call received from Pakistan

24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिलेगा.. पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली धमकी, पाकिस्तान से आया कॉल

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार भी धमकाने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया है। पाकिस्तान से कॉल की गई है। साथ है वीडियो भी भेजा है। जिसमें धमाका होता दिख रहा है। साथ ही कहा कि 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिलेगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पूर्णिया, संवाददाताMon, 18 Nov 2024 07:35 PM
share Share

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि इस बार उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल आया है। सांसद कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप कॉल की रिकार्डिंग और चैट में धमकी देने वाला शख्स खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है। व्हाट्सएप के जरिए योर फ्यूचर लिखा एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें एक धमाका होता दिखाई दे रहा है। साउंड क्लिप में धमकी देने वाला शख्स बता रहा है, कि सांसद के पीछे लड़के लगा दिए गए हैं। मौका मिलते ही वो सांसद को मार देंगे।

हालांकि इस दौरान सांसद पप्पू यादव भी धमकी देने वाले को डांट लगाते सुनाई दे रहे हैं। इसी नंबर से सांसद और उनके बेटे की तस्वीर भेजकर व्हाट्सएप चैट किया गया है, जिसमें लिखा है कि तुम दोनों पर नजर है। 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिलेगा। व्हाट्सएप कॉल के दौरान धमकी देने वाले से सांसद पप्पू यादव दूसरा व्यक्ति बनकर बात कह रहे हैं। वहीं इस मामले पर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि सांसद ने पाकिस्तान से मिली धमकी की ऑडियो क्लिप के साथ व्हाट्सएप चैट उपलब्ध कराए हैं। जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है, मामले का जल्द निपटारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:15 दिन में तुम्हारा घर उड़ा देंगे, सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी

आपको बता दें इन दिनों सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही है। पुलिस ने धमकी देने वालों में से एक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई थी, कि धमकी देने वाले शख्स का लॉरेंस गैंग से कोई नाता- रिश्ता ही नहीं था। यह बात भी सामने आई थी कि धमकी देने वाले महेश पांडेय की कई माननीयों से करीबी रही है। उसने यूएई से एक सिम लाकर सांसद को दिल्ली से धमकी दी थी। कथित तौर पर यूएई के बाद सांसद को नेपाल, पाकिस्तान समेत अन्य देशों तथा भारत के कई राज्यों से धमकी मिल चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें