Hindi Newsबिहार न्यूज़water logging in patna kankagbagh rajendra nagar lohani pur and hathua market

कैसे डूबी पटना, बिहार की इन 9 नदियों में उफान; घरों में घुसा पानी तो आफत में फंसी जान

पटना के न्यू बहादुरपुर, जगत नारायण रोड, दरियापुर, राजवंशी नगर, कदमकुआं, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, लंगर टोली, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बुद्ध मूर्ति और जगत नारायण रोड, दरियापुर उपाध्याय लेन में हर तरफ पानी ही पानी है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 Aug 2024 11:03 AM
share Share

रविवार को पटना में दरिया सा नजारा है। शनिवार-रविवार की रात हुई बारिश ने बिहार की राजधानी पटना में भारी मुसीबत खड़ी कर दी है। कंकड़बाग, राजेंद्रनगर और लोहिया पार्क समेत पटना के कई इलाके जलमग्न हैं और लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। पटना में पानी निकासी के सारे दावे फेल हो चुके हैं। कांग्रेस मैदान, लोहानी पुर के इलाके में मुख्य सड़क पर जलजमाव है। बिहार की कई नदियां उफान पर हैं और राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है।

इन इलाकों में दरिया सा नजारा

पटना में ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल ही ध्वस्त नजर आया है और जलजमाव रोकने के नगर निगम के दावे बिल्कुल ही फेल साबित हो चुके हैं। न्यू बहादुरपुर, जगत नारायण रोड, दरियापुर, राजवंशी नगर, कदमकुआं, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, लंगर टोली, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बुद्ध मूर्ति और जगत नारायण रोड, दरियापुर उपाध्याय लेन में हर तरफ पानी ही पानी है।

पटना के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक हर तरफ पानी ही पानी है। सबसे ज्यादा मुसीबत झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को हो रही है। झोपड़ियां जलमग्न हैं और इसमें रहने वाले लोग लाचार नजर आ रहे हैं। राजधानी पटना के लगभग हर इलाके में जलजमाव का नजारा है।

उफान पर यह नदियां

बिहार में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा है जिससे लोगों की जान पर आफत है। इनमें गंडक बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर, गंगा का जलस्तर लाल निशान के ऊपर, कोसी अधवारा खतरे के निशान से ऊपर, सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा, बूढ़ी गंडक नदी भी लाल निशान के ऊपर, घाघरा नदी भी खतरे के निशान के ऊपर, पुनपुन नदी लाल निशान के ऊपर, लखनदेई परमान लाल निशान से ऊपर है।

पटना मे गांधी घाट के पास गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। लाल निशान से गंगा नदी 80 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। यहां प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक जरुरी होने पर ही गंगा के घाटों पर जाएं।

गंगा समेत सूबे की नदियों में उफान जारी है। गंगा समेत 9 नदियां खतरे के निशान से ऊपर है। एक दिन पहले ही बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी। जबकि, गंडक, कोसी, बागमती, लखनदेई व परमान नदी पहले से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सोन नदी का जलस्राव कम होने के बाद एक बार फिर से तेजी से चढ़ने लगा है। शनिवार की शाम तक उसका जलस्राव 55 हजार क्यूसेक से बढ़कर 1.10 लाख हो गया था।

खगड़िया में हादसा

इधर खड़गिया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ख़िरनिया घाट पर रविवार की सुबह यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई। नाव डूबने से उस पर सवार एक वृद्धा व एक किशोर लापता हो गया। लापता लोगों में जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत ख़िरनिया गांव निवासी स्व. रामप्रीत मंडल की 50 वर्षीया पत्नी अमला देवी व बलकुंडा गांव निवासी विशेश्वर सिंह का 15 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नाव लगभग 35 लोग सवार थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें