दिन में छोटे भाई के तिलक की थी तैयारी, रात में ही बड़े भाई को गोली मार दी; हत्या से सनसनी
अवधेश के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उसकी दो शादियां हुई हैं। रविवार की रात किसी शादी समारोह से वापस आने के बाद चौकीदार अवधेश अपने बड़े बेटे अभिनंदन पासवान के साथ घर के बाहर ही सोए हुए थे। लेकिन इसी दौरान किसी ने गोली मार कर बेटे की हत्या कर दी।

बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सासाराम में अपराधियों ने चौकीदार के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी है। सासाराम के तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप में चौकीदार अवधेश पासवान के पुत्र अभिनंदन पासवान की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अभिनंदन के छोटे भाई का आज तिलक आने वाला है, और उससे पहले बड़े भाई की हत्या हो गई।
अवधेश के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उसकी दो शादियां हुई हैं। रविवार की रात किसी शादी समारोह से वापस आने के बाद चौकीदार के बड़े बेटे अभिनंदन अपने घर के बाहर ही सोए हुए थे। लेकिन इसी दौरान किसी ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। अभिनंदन को किसने गोली मारी? या उनकी हत्या क्यों की गई? इसके बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है।