Hindi Newsबिहार न्यूज़watchman son shot dead in bihar sasaram district

दिन में छोटे भाई के तिलक की थी तैयारी, रात में ही बड़े भाई को गोली मार दी; हत्या से सनसनी

अवधेश के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उसकी दो शादियां हुई हैं। रविवार की रात किसी शादी समारोह से वापस आने के बाद चौकीदार अवधेश अपने बड़े बेटे अभिनंदन पासवान के साथ घर के बाहर ही सोए हुए थे। लेकिन इसी दौरान किसी ने गोली मार कर बेटे की हत्या कर दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, रोहतासMon, 5 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
दिन में छोटे भाई के तिलक की थी तैयारी, रात में ही बड़े भाई को गोली मार दी; हत्या से सनसनी

बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सासाराम में अपराधियों ने चौकीदार के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी है। सासाराम के तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप में चौकीदार अवधेश पासवान के पुत्र अभिनंदन पासवान की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अभिनंदन के छोटे भाई का आज तिलक आने वाला है, और उससे पहले बड़े भाई की हत्या हो गई।

अवधेश के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उसकी दो शादियां हुई हैं। रविवार की रात किसी शादी समारोह से वापस आने के बाद चौकीदार के बड़े बेटे अभिनंदन अपने घर के बाहर ही सोए हुए थे। लेकिन इसी दौरान किसी ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:बिहार में चलती ट्रेन से युवती को फेंका, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर दिया धक्का
ये भी पढ़ें:बिहार के भागलपुर में सरेआम दुकानदार की हत्या, नजदीक से गोली मार पैदल ही निकल गए

इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। अभिनंदन को किसने गोली मारी? या उनकी हत्या क्यों की गई? इसके बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:जिसने हजारों सांपों को दी जिंदगी उसे सांप ने ही काटा, बिहार के 'स्नेकमैन' की मौत
ये भी पढ़ें:मां की हत्या कर डेड बॉडी जला दी, बेटी को मार दफनाने का भी आरोप; बिहार में कांड
अगला लेखऐप पर पढ़ें