Hindi Newsबिहार न्यूज़Uproar over death of UKG student mob burnt Scorpio in Motihari Bihar

यूकेजी के छात्र की मौत पर बवाल, बेकाबू स्कॉर्पियो ने रौंद दिया; भीड़ ने जला दी गाड़ी

बिहार के पूर्वी चंपारण में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। भीड़ ने उस स्कॉर्पियो भी आग के हवाले कर दिया जिसने बच्चो को कुचल दिया था। घटना जिले के पताही थाना क्षेत्र क़े पनसलवा की है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 21 Nov 2024 12:24 PM
share Share

बिहार के पूर्वी चंपारण में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। भीड़ ने उस स्कॉर्पियो भी आग के हवाले कर दिया जिसने बच्चो को कुचल दिया था। घटना जिले के पताही थाना क्षेत्र क़े पनसलवा की है। गुरुवार की सुबह 7:30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहे 10 वर्षीय यूकेजी के छात्र को जोरदार ठोकर मार दिया था जिससे बच्चे की मौत हो गयी।

मृत बच्चा पताही थाना क्षेत्र के पनसलवा निवासी गोपी शर्मा का पुत्र अंकुश उर्फ मोहित कुमार था। इधर, ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना भयंकर था कि पेड़ भी टूट कर कुछ दूर जा गिरा। बगल में खड़े मृतक क़े पिता बच्चे को अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर खडे क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को आग क़े हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें:अकेली थी लड़की, घर में घुस छेड़खानी की फिर घोंट दिया गला; मौत

सूचना मिलने पर पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, सीओ नाज़नी अकरम घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने ने भीड़ को समझा कर घटना स्थल से हटाया और अग्निशमन की गाड़ी बुला आग को बुझवाया। आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कार्पियो पूरी तरह जल चुकी थी। जिसे जेसीबी से सड़क से हटा सड़क पर आवागमन चालू कराया गया। घटना की सूचना पर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की मां सरिता देवी बदहवास है तथा मुख्य सड़क पर ही बैठ गई है जिससे मठिया पताही पथ पर आवागमन बाधित हो गया है। पताही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस की टीम और प्रशासन के पदाधिकारी लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने में लगे हेैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें