Bharat Bandh : जहानाबाद में पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, एनएच किया जाम; कई हिरासत में
वहीं बंद के कारण सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को भी परेशानी हो रही है। बंद को लेकर कई अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पैदल चलकर जा रहे हैं।
भारत बंद को लेकर बंद समर्थकों ने बुधवार को अहले सुबह पटना- गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच-83 को जाम किया है। बंद के दौरान शहर के उंटा मोड़ के पास पुलिस और बंद समर्थकों के बीच नोक झोंक हुई। इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बंद समर्थकों को खदेड़ा और यातायात आरंभ किया। पुलिस ने आधा दर्जन बंद समर्थकों को हिरासत में भी लिया है। करीब दो घंटे तक जाम रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं बंद के कारण सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को भी परेशानी हो रही है। बंद को लेकर कई अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पैदल चलकर जा रहे हैं। बंद के कारण कारण सड़कों पर वहां काम चल रहे हैं वहीं नगर सेवा के ऑटो भी काफी कम चल रहे हैं जिसके कारण सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
रिजर्व ऑटो और गाड़ी कर कर परीक्षार्थी केंद्र तक पहुंच रहे हैं ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया भी वसूला जा रहा है हालांकि शहर में में रोड पर जगह-जगह पुलिस तैनात है। यातायात सेवा बहाल की गई है ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आपको बता दें कि दलित और आदिवासी संगठनों ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के हालिया सुझाव के विरोध में बुधवार को भारत बंद की घोषणा की है। बंद को राजद व बसपा ने समर्थन दिया है।