Hindi Newsबिहार न्यूज़Unique ID cards to be made for one lakh drivers Patna will get pension health insurance

पटना के एक लाख ड्राइवरों का यूनिक आईडी कार्ड बनेगा, पेंशन और स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा

मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना के तहत पटना के एक लाख ड्राइवरों का यूनिक आईडी कार्ड बनाया जाएगा। ड्राइवरों को बीमा और पेंशन योजनाओं का लाभ दिला जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 Nov 2024 05:52 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना के एक लाख से अधिक वाहन चालकों का यूनिक आईडी कार्ड बनेगा। इसके लिए नि:शुल्क पंजीकरण कराया जाएगा। इसमें ट्रक, बस, ऑटो, टैक्सी ड्राइवर शामिल होंगे। पंजीकृत होने के बाद ड्राइवरों को बीमा, पेंशन और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ा जाएगा। यूनिक आईडी नंबर के लिए उन्हें पहले आवेदन करना होगा।

बता दें कि ड्राइवर के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 शुरू हो रही है। इसके तहत चालकों और उसके परिवार को स्वास्थ्य के साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए जिला स्तर पर कमिटी बनेगी। इसमें जिला पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे। पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक होंगे। सदस्य सचिव जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे। पुलिस उपाध्यक्ष ट्रैफिक और श्रम अधीक्षक सदस्य तो मोटरयान निरीक्षक नोडल पदाधिकारी होंगे।

हर महीने 500 रुपये पेंशन

सभी ड्राइवर को राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके तहत 60 से 79 वर्ष की आयु के चालकों को हर महीने 200 से लेकर 400 रुपये के बीच दिए जाएंगे। वहीं, 80 या इससे अधिक उम्र वाले चालकों को हर महीने 500 रुपये पेंशन मिलेगी।

ये भी पढ़ें:मोकामा-मुंगेर फोरलेन से भागलपुर से जाना होगा आसान

दो माह पर होगी बैठक

जिलास्तर पर कमिटी की बैठक हर दो महीने पर होगी। योजना का समीक्षा बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा की जाएगी। किसी तरह की दिक्कतें होने पर परिषद अपने स्तर से निर्णय लेगा। एडिशनल डीटीओ पिंकू कुमार ने कहा कि जिले के सभी वाहन चालकों का यूनिक आईडी बनेगा। इसके तहत हर चालक का नि:शुल्क पंजीकरण होगा। आईडी से सभी चालक को बीमा, पेंशन के साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें