Hindi Newsबिहार न्यूज़Union Minister inaugurates fan in library Raj Bhushan Choudhary Nishad starts fan in Bar council

लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, राजभूषण चौधरी ने स्विच दबाकर चालू किया फैन

केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद मुजफ्फरपुर बार काउंसिल की लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने बटन दबाकर पंखा चालू किया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 15 Nov 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद हाल ही में एक लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने स्विच दबाकर फैन चालू किया और फिर पंखे का लोकार्पण किया। यह मामला बीते मंगलवार का है। केंद्रीय मंत्री बिहार के मुजफ्फरपुर के सिविल कोर्ट परिसर में स्थित बार काउंसिल की लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंचे थे। राजभूषण चौधरी निषाद मुजफ्फरपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरपुर बार काउंसिल की लाइब्रेरी में हाल ही में नए पंखे लगाए गए। जिला बार काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के सहयोग से ही नए पंखे मिले हैं। इसलिए सभी ने उनका आभार जताया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने सिविल कोर्ट परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बैठक भी की थी।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री राजभूषण बने भाजपा सक्रिय सदस्य

बता दें कि राजभूषण चौधरी इसी साल बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को 2.34 लाख वोटों के अंतर से हराया था। पहली ही बार में राजभूषण को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल कर दिया गया। वह जशक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री के प्रभार में हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें