Hindi Newsबिहार न्यूज़two people died during making reel on road in west champaran

मोबाइल से रील बनाने के चक्कर में गई जान, सड़क पर ट्रक ने तीन को रौंदा; 2 की मौत

ट्रक का चालक व उप चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा। केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पूर्वी चंपारणWed, 28 Aug 2024 09:23 AM
share Share

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सड़क पर रील बनाना तीन लोगों को महंगा पड़ गया। यहां एक ट्रक ने इन तीनों को रौंद डाला है। केसरिया-चकिया मार्ग पर बैशखवा गांव के समीप मंगलवार दोपहर बाद 3.30 बजे रील बना रहे बाइक सवार तीन किशोर ट्रक की चपेट में आ गये। हादसे में दो किशोरों रंजीत कुमार (15) और राजन कुमार उर्फ मिठू कुमार (14) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक किशोर अजय कुमार (10) की स्थिति नाजुक है। ट्रक के चक्कों में फंसे अजय को पुलिस के सहयोग से निकालकर परिजन केसरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। वहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

रंजीत उमेश महतो का पुत्र था, जबकि राजन कुमार उर्फ मिठू कुमार प्रभु महतो का पुत्र था। घायल अजय वीरेंद्र महतो का पुत्र है। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। धू-धूकर ट्रक जलने लगा। यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पहुंची ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर ट्रक में लगी आग बुझायी।

अग्निकर्मी रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रक में लगी आग बुझा दी गयी है। ट्रक का चालक व उप चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा। केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें