Dengue In Bihar: पटना में डेंगू के 52 नए मरीज, कंकड़बाग के बाद एक और इलाका बना हॉट स्पॉट;बिहार में 2600 से ज्यादा पीड़ित
Dengue In Bihar: बिहार में इस साल एक जनवरी से 24 सितंबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 2623 हो गई है। इस वर्ष अब तक सिर्फ पटना में ही 1281 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।
Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। राजधानी पटना में बुधवार को डेंगू के 52 नए मरीज मिले हैं। पटना में अब कुल पीड़ितों की संख्या 1260 हो गई है। चिकनगुनिया का प्रकोप भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। बुधवार को चिकनगुनिया के पांच नए मामले मिले हैं। पटना में चिकनगुनिया पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 52 हो गई है। कंकड़बाग, अजीमाबाद के बाद पाटलिपुत्र अंचल डेंगू का नया हॉट स्पॉट बन गया है। बुधवार को सबसे अधिक 18 नए मरीज पाटलिपुत्र अंचल के अलग-अलग मोहल्ले में मिले हैं।
कंकड़बाग में आठ, एनसीसी में आठ, बांकीपुर में छह, अजीमाबाद में एक पीड़ित मिले हैं। तीन पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रखंडों में आठ डेंगू पीड़ित मिले हैं। जिसमें बिहटा में दो जबकि अथमलगोला, दानापुर, खुसरूपुर, मसौढ़ी, मोकामा और पटना सदर में एक-एक पीड़ित मिले हैं।
राज्यभर में डेंगू के 111 नए संक्रमित मिले
पिछले दो दिनों तक डेंगू मरीजों की संख्या राज्य में लगभग 50 मिल रहे थे, लेकिन फिर मंगलवार को 111 नए डेंगू मरीज मिले हैं। सिर्फ पटना के 52 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे बिहार में इस साल एक जनवरी से 24 सितंबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 2623 हो गई है। इस वर्ष अब तक सिर्फ पटना में ही 1281 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। वैशाली में 9, पश्चिम चंपारण में 7, गया में 5, सीवान में 4, पश्चिम चंपारण में 3, मधुबनी में 3, भागलपुर में 3 नए डेंगू मरीज मिले हैं।