Hindi Newsबिहार न्यूज़Three people went to watch dance after party one killed for 500 rupees in Katihar

पहले पार्टी की, फिर नाच देखने गए; रास्ते में 500 रुपये के लिए दोस्त को मारकर फेंका

कटिहार जिले के आजम नगर थाना इलाके में 9 दिन पहले हुए अधेड़ शख्स की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। उसकी हत्या महज 500 रुपये के लिए कर दी गई थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 19 Nov 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के कटिहार जिले से महज 500 रुपये के लिए एक अधेड़ उम्र के शख्स की हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात आजम नगर थाना इलाके के पलसा गांव की है। दोस्तों ने पहले साथ में पार्टी की। फिर नाच देखने भी गए। लौटते वक्त रास्ते में पैसों के लालच में दो लोगों ने मिलकर शख्स को मारकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। वारदात 10 नवंबर देर रात की है। इसका खुलासा बीते सोमवार को पुलिस ने किया।

एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को केलबाड़ी निवासी शांति देवी ने शिकायत की थी कि उनके पति वासुदेव मंडल देर रात घर नहीं आए। काफी खोजबीन के बाद उनके पति की लाश पलसा गांव में मिली। बारसोई एसडीबीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की गई।

एसआईटी में शामिल आजम नगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि वासुदेव मंडल अपनी महिला मित्र पिंकी देवी के घर जोकड़ स्कूल टोला गए थे। वहां पर उसका दोस्त विष्णु ऋषि और एक अन्य व्यक्ति आया हुआ था। तीनों ने एक साथ पार्टी की। इसी दौरान विष्णु और उसके साथी को वासुदेव की जेब में पैसे की एक गड्डी दिखाई दी। पैसों के लालच में तीनों एक साथ पार्टी करने के बाद पिंकी के घर से गांव के बंगाली टोला में नाच देखने के लिए गए।

ये भी पढ़ें:दो बेटियां पैदा करने पर पत्नी की हत्या, बेटे की चाहत में पति बना हैवान

नाच देखने के बाद लौटते समय तीनों एक साथ बातचीत करते हुए अपने घर की ओर आ रहे थे। इसी बीच सुनसान जगह पर विष्णु और उसके अन्य दोस्त के साथ मिलकर वासुदेव मंडल के जेब से पैसा निकालने के लिए उसके साथ मारपीट की। फिर वे उसे बगल में पानी से भरे गड्ढे की तरफ ले गए। उन्होंने पानी में डूबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को गड्ढे में ही फेंक दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें