डिप्टी CM सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर देखने छत पर बैठी थी बच्ची, तेज झोंके से रेलिंग समेत नीचे गिरी, अस्पताल में भर्ती
वैशाली के मनहाल में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए छत प बैठी बच्ची तेज झोंके से रेलिंग समेत नीचे गिर गई। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री सह भूमि सुधार मंत्री सम्राट चौधरी के वैशाली जिले के महनार आगमन के दौरान शुक्रवार की शाम हेलीकॉप्टर नीचे आते समय हवा के झोंके से छत पर बैठी बच्ची नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। छत से दीवार का एक हिस्सा भी हवा के कारण गिर पड़ा। घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि हेलीकॉप्टर के तेज झोंके के कारण लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड-7 निवासी जितेंद्र राय की 13 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
छत से नीचे गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। कई टांके लगे हैं। जिस समय उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लावापुर नारायण स्थित हीरानंद भगत उच्च विद्यालय के परिसर में उतर रहा था। उसी दौरान वह बच्ची हेलीकॉप्टर देखने के लिए विद्यालय के बगल में स्थित एक घर की छत पर बैठी हुई थी। बच्ची के साथ दर्जनों की संख्या में अन्य लोग भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए छत पर बैठे थे।
जैसे ही हेलीकॉप्टर नीचे उतरने को हुआ तेज हवा के झोंके से रेलिंग का एक हिस्सा भर-भराकर गिर पड़ा। उसके बाद छत पर बैठी बच्ची भी हवा के तेज झोंके के कारण असंतुलित होकर नीचे जा गिरी। इससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि कुछ लोग घरों की छत पर बैठे थे। उन्हें बार-बार हटाया जा रहा था, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हो रहे थे।