अब तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में बह गया पुल; सिर्फ नाव ही सहारा, 10 हजार आबादी का मुख्यालय से टूटा संपर्क
बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है। अब तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में छोटा पुल ढह गया है। जिसके चलते 10 हजार की आबादी पर संकट छा गया है। और अब सिर्फ नाव ही सहारा है।
बिहार में पुलों के बहने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला वैशाली के राघोपुर प्रखंड से सामने आया है। जो नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र है। राघोपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर 10 में स्थित ढाब में बना छोटा पुल शुक्रवार की देर रात्रि में ढह गया। पुल गंगा नदी में उफान के दौरान टूट कर गिरा। पुलिया टूटने से करीब 10 हजार लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ। लोगों का ढाब के उस पार आने-जाने के लिए छोटा पुल एकमात्र साधन था। ढाब का पुल टूटने से राघोपुर पूर्वी पंचायत के करीब 4 वार्ड एवं राघोपुर पश्चिमी पंचायत के 6 वार्ड के ग्रामीण प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने बताया गया कि पुलिया टूटने से बाजार करने, दवा लाने, जानवरों के लिए चारा लाने, बच्चों को विद्यालय पढ़ने के लिए आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही है। और नाव ही सिर्फ सहारा रह गई है।
बताया जाता है कि ढाब में करीब 10 फीट पानी भरा है। जिसे तैरकर हर व्यक्ति के लिए आना जाना संभव नहीं है। ग्रामीण विकास कुमार एवं मनोज कुमार सिंह ने बताया कि करीब 3 वर्ष पहले पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। हम लोगों का घर ढाब के उस पार है। पुल टूटने से हम लोग ढाब के इस पार बैठे हुए हैं। ढाब में प्रशासन के तरफ से नाव की व्यवस्था रहती तो ढाब के पानी पारकर अपने घर जाते। ग्रामीणों ने वैशाली डीएम से ढाब में नाव की व्यवस्था करने की मांग की है।
मालूम हो कि गंगा नदी के जलस्तर में करीब पांच दिनों से वृद्धि होने से राघोपुर प्रखंड के नदी के पानी निचले इलाकों के रुस्तमपुर पंचायत के जमालपुर, हेमतपुर, पुरुषोत्तमपुर ,मलिकपुर लोहा पुल , जुराबनपुर थाना के बगल स्थित ढाब राघोपुर पूर्वी, राघोपुर पश्चिम, चकसिंगार आदि पंचायत के ढाबों मैं गंगा नदी के पानी भरकर खेत एवं सड़कों पर पानी भर चुका है। वहीं कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माधीन सिक्स लेन पुल पायल नंबर 2, 25, 28, 29, 31, 32, एवं 52 के पास रोड पर नदी का पानी भरा हुआ है।
पुल निर्माण में कार्य कर रहे श्रमिकों द्वारा बताया गया कि पुल की पाया के पास रोड पर पानी भर जाने से आने जाने में कठिनाई हो रही है। गंगा और गंडक में उफान से हाजीपुर के सहदेई-देसरी इलाके की करीब चार पंचायतें बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं। आपको बता दें बीते एक महीने में राज्य में 20 से ज्यादा छोटे- बड़े पुल ढह गए हैं। जिसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर आक्रामक है। लेकिन अब उनकी ही विधानसभा क्षेत्र में छोटा पुल ढह गया है।