Hindi Newsबिहार न्यूज़Temple idols dishonor set fire to priests hut Conspiracy to disturb harmony in Sitamarhi bihar

मंदिर में घुस मूर्तियों को फेंका, पुजारी की कुटिया में लगाई आग; सीतामढ़ी में सौहर्द्र बिगाड़ने की साजिश

  • बिहार के सीतामढ़ी में असामजिक तत्वों ने सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश रची गयी है। एक मंदिर में घुसकर भगवान की मूर्तियों से छेड़ छाड़ की गई है। इतना ही नहीं बदमाशों ने पुजारी की कुटिया को भी आग के हवाले कर दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर में घुस मूर्तियों को फेंका, पुजारी की कुटिया में लगाई आग; सीतामढ़ी में सौहर्द्र बिगाड़ने की साजिश

बिहार के सीतामढ़ी में असामजिक तत्वों ने सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश रची गयी है। एक मंदिर में घुसकर भगवान की मूर्तियों से छेड़ छाड़ की गई है। इतना ही नहीं बदमाशों ने पुजारी की कुटिया को भी आग के हवाले कर दिया। जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। डुमरा के परमानंदपुर की घटना है। दो माह में ऐसी पांचवीं घटना है जिनमें पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।

जानकारी के मुताबिक परमानंदपुर स्थित शिव मंदिर में बीती रात बदमाश घुस गए और भगवान गणेश और भगवान कार्तिक की मूर्तियों को मंदिर से निकालकर बाहर फेंक दिया। सुबह सुबह लोगों की इसकी जानकारी मिली तो अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहंची। डीएम रिची पांडे और एसपी अमित रंजन मौके पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगे हैं। घटना स्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें:देवर-भाभी के अफेयर पर परिवार में महाभारत, दो भाई भिड़े

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार फिर असमाजिक तत्वों की करतूत से लोगों के धार्मिक भावना पर ठेस पहुंची है। असमाजिक तत्वों ने डुमरा के परमानंदपुर स्थित शिव मंदिर में कार्तिकेय व गणेश भगवान की प्रतिमा को मंदिर के बाहर फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही पुजारी के लिए बनायी गयी झोपड़ी में आग लगा दी। आग से झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। वहीं आग से मंदिर को भी आंशिक नुकसान हुआ है। हालांकि इस वारदात में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड का नया पैंतरा, घोस्ट ग्रुप में जोड़कर ठग रहे

इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश भर गया। सूचना पर डुमरा थाना मौके पर पहुंची। इधर, लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन मौके पर पहुंचे। आक्रोशित से बात की। सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद आक्रोशित शांत हुए। मौके पर विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस मामले की छानबीन कर असमाजिक तत्वों की शिनाख्त कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें