Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav backs Virat Kholi and Rohit Sharma in bad form phase says they performed for years

इतना साल तो चले हैं ना भाई; विराट कोहली और रोहित शर्मा के बुरे दौर पर बोले तेजस्वी यादव

  • भारतीय क्रिकेट टीम के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के बुरे दौर पर एक समय क्रिकेट खेल चुके राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि दोनों इतना साल तो चले हैं ना।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 8 Jan 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के दो डगमगाते सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा को पिच पर प्रदर्शन के बुरे दौर में एक जमाने में क्रिकेट खेल चुके राजनेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का साथ मिला है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि दोनों ने कई साल अच्छा प्रदर्शन किया है और खेल में हार-जीत तो चलता रहता है। इससे मनोबल थोड़े ना टूट जाता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट और रोहित के खराब प्रदर्शन के बीच भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हार गई। भारतीय टीम पहला मैच जीती और तीसरा मैच ड्रॉ करवा सकी। बाकी तीनों मैच वो हार गई।

राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में बक्सर गए तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने खेल पर सवाल पूछ लिया था। पास में बैठे नेताओं ने रोकने की कोशिश की लेकिन विराट के साथ खेल चुके तेजस्वी का खिलाड़ी मन जाग गया। तेजस्वी ने कहा- “विराट, रोहित नहीं चले। इतना साल तो चले हैं ना भाई। ठीक है, हार जीत चलता रहता है। तो इससे क्या, मनोबल थोड़े टूटा। कोई अंत थोड़े ही है इसका। नए लोग हैं। नए लोग भी खेलेंगे। परफॉर्म करेंगे। और इतना कंट्रीब्यूट अगर देश के लिए उन दोनों ने किया है तो अगर एक सीरीज में नहीं करेंगे तो आप कैसे उसको…।”

विराट कोहली और रोहित शर्मा को टारगेट करना ठीक नहीं, BGT की हार है छोटी... युवराज ने क्यों दिया ये बयान? जानिए

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रोहित शर्मा पांच पारियों में मात्र 31 रन ही बना सके थे। रोहित का एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर 10 रन का रहा था। आखिरी मैच में कथित तौर पर वो अपनी मर्जी से नहीं खेले। विराट कोहली भी पांच मैच खोलकर टीम के खाते में 190 रन ही जोड़ सके। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दोनों को रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने की सलाह दी है और कहा है कि इससे दोनों को फॉर्म में लौटने में मदद मिल सकती है। 36 साल के कोहली ने 2012 जबकि 38 साल के रोहित ने 2016 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें