Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi left for Ujjain with Lalu Yadav said Jharkhand will lose in 2024 NDA will lose Bihar in 2025

लालू यादव के साथ तेजस्वी उज्जैन रवाना, बोले- 2024 में झारखंड हारे, 2025 में बिहार हारेगी NDA

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि देश एक ही है, राज्य एक ही है। बांटने का, काटने का और नफरत फैलाने का काम तो भाजपा करती है। ये सब लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग झारखंड हारे हैं 2024 में और 2025 में बिहार भी हारेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 24 Nov 2024 03:57 PM
share Share

बिहार उपचुनाव के नतीजों के अगले दिन यानि रविवार को पिता लालू यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सपरिवार उज्जैन रवाना हुए, जहां वो महादेव के दर्शन करेंगे। पूजा-पाठ करने के बाद पटना लौट आएंगे। तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इससे पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए 2024 में झारखंड हारी है, और 2025 में बिहार हारेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कौन अलग है सब एक ही तो हैं।

तेजस्वी ने कहा कि देश एक ही है, राज्य एक ही है। बांटने का, काटने का और नफरत फैलाने का काम तो भाजपा करती है। ये सब लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग झारखंड हारे हैं 2024 में और 2025 में बिहार भी हारेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो उपचुनाव में एनडीए वालों को जीत मिली है ये उनकी अंतिम जीत है, इसके बाद वो लोग जीतने वाले नहीं है।

ये भी पढ़ें:झारखंड के बाद बिहार की बारी; एनडीए की नहीं बनने देंगे सरकार; बोले तेजस्वी यादव

इससे पहले उपचुनाव के परिणाम आने के बाद तेजस्वी ने कहा था कि हार के परिणामों की समीक्षा करेंगे, और 2025 की मजबूत तैयारी करेंगे। बिहार में किसी कीमत पर एनडीए की सरकार नहीं बनने देंगे। आपको बता दें बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। सभी चारों सीटें एनडीए के खाते में गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें