बिहार में शिक्षक का शर्मनाक कारनामा, किरायदार की 5 साल की बच्ची से गंदा काम किया; गिरफ्तार
शिक्षक ने अपने ही मकान में किराए पर रूम लेकर रह रही बीपीएससी से चयनित बल्लीपुर पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित यूपी के कानपुर निवासी शिक्षिका की 7 साल की बच्ची से गलत करने का प्रयास किया था, पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना शिवाजीनगर पुलिस को दिया था
बिहार के समस्तीपुर में एक शिक्षक को एक पांच साल की बच्ची के साथ गंदा काम करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची की मां बीपीएससी शिक्षिका है जो आरोपी के मकान में किराय पर रहती थी। बच्ची ने भाग कर अपनी जान बचाई वर्ना आरोपी उसे अपनी हवस का शिकार बना लेता। लेकिन मां की जागरूकता और पुलिस की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत एक गांव में शिक्षक ने अपने ही मकान में किराए पर रूम लेकर रह रही बीपीएससी से चयनित बल्लीपुर पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित यूपी के कानपुर निवासी शिक्षिका की 7 साल की बच्ची से गलत करने का प्रयास किया था, पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना शिवाजीनगर पुलिस को दिया था, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को रोसड़ा प्रखंड के नीलमणि प्लस टू उच्च विद्यालय भीरहा में कार्यरत आरोपी शिक्षक रतन कुमार शाह को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को साक्ष्य मिलने के बाद जेल भेज दिया।
पीड़ित बच्ची के पिता ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और गलत करने का आरोप शिक्षक पर लगाया था , इसको लेकर शिवाजीनगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था, आवेदन में कहा था की बुधवार को उनकी बच्ची छत पर खेल रही थी, इसी दौरान मौका पाकर शिक्षक ने उसके साथ गलत करने का प्रयास किया था, बच्ची ने रोती हुई नीचे आई और सारी बात बताई थी। बता दें कि आरोपी शिक्षक रतन कुमार शाह शिवाजीनगर में कोचिंग की चलाते हैं।
इस संबंध में हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय ने बताया की आरोपी शिक्षक और बच्ची का मेडिकल जांच गुरूवार को करवाया गया है, जांच के बाद आरोपी शिक्षक रतन कुमार शाह को जेल भेज दिया गया है। आरोपी शिक्षक और बच्ची की गुरुवार को मेडिकल जांच करायी गयी। उसके बाद आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बच्ची महिला एसआई शबाना आजमी की देखरेख में है।