Hindi Newsबिहार न्यूज़Tamil Nadu rail accident Special train reached Darbhanga passengers told story of fear and screaming

तमिलनाडु रेल हादसा: दरभंगा पहुंची स्पेशल ट्रेन, यात्रियों ने सुनाई खौफ और चीख पुकार की दास्तान

ट्रेन से उतरे यात्रियों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से खौफ नजर आ रहा था। हादसे के बाद सुरक्षित दरभंगा पहुंचने पर वाले यात्रियों ने काफी राहत मिलने की बात बताई। घर पहुंचने की खुशी उनके चेहरों पर साफ साफ दिखाई दे रही थी

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 14 Oct 2024 12:47 PM
share Share

तमिलनाडु में शुक्रवार की रात मैसूर-दरभंगा ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां से शनिवार की सुबह रवाना की गई स्पेशल ट्रेन सोमवार की सुबह दरभंगा पहुंची। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 12 घंटे से अधिक की देरी से 05.19 बजे दरभंगा स्टेशन पर आई। इस ट्रेन को रविवार की शाम 04 बजे ही दरभंगा पहुंचना था।

ट्रेन से उतरे यात्रियों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से खौफ नजर आ रहा था। हादसे के बाद सुरक्षित दरभंगा पहुंचने पर वाले यात्रियों ने काफी राहत मिलने की बात बताई। घर पहुंचने की खुशी उनके चेहरों पर साफ साफ दिखाई दे रही थी। इस ट्रेन से उतरे गणेश कुमार, मुकेश कुमार, मो. साबिर, अब्दुल रहीम आदि ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना में हम लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी। ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतरे देख यात्रियों में दहशत फैल गयी। इस दुर्घटना में कई लोगों को चोट लगी, जिनका इलाज वहीं पर किया गया।

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में हादसा, बिहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर; लगी आग

उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई यात्रियों का पैसा और सामान भी खो गया। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी के इलाज की समुचित व्यवस्था की। सभी को सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया। इसके बाद स्पेशल ट्रेन से सभी को दरभंगा के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में भी यात्रियों के खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गयी थी। इसके लिए उन्होंने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

कई अन्य यात्रियों ने कहा कि इस घटना में पूरा परिवार चोटिल हो गया, पर खुशी इस बात की है कि हम लोग सुरक्षित घर पहुंच गए। कई यात्री ऐसे भी थे जो दीवाली व छठ मनाने घर आ रहे थे। इस हादसे में उनका सामान खो गया। इस वजह से उनके चेहरे पर उदासी दिख रही थी। लेकिन खुशी इस बात की थी कि वे सुरक्षित घर पहुंच गए। हालांकि सामान खोने की शिकायत उन्होंने रेलवे में दर्ज करा दी है।

बताते चलें कि शुक्रवार(11 अक्टूबर) की देर शाम को मैसूर से बिहार के दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस तामिलनाडु में दुर्घटना का शिकार हो गई। तिरुवल्लूर में कवारपेट्ट्ई स्टेशन पर यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। इस घटना ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए। किसी की जान नहीं गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें