राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में अक्षम
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बिहार के वीरपुर में बेरोजगारी और स्वच्छता कर्मियों की बहाली की मांग को लेकर धरना दिया। जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार ने एनडीए सरकार पर युवाओं को रोजगार देने में...

विभिन्न मांगों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना शिष्टमंडल ने बीडीओ को सौंपा मांगों का ज्ञापन वीरपुर, एक संवाददाता। स्वच्छता कर्मियों को हटाने, बढ़ती बेरोजगारी, उद्योग धंधे के बंद होने को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए कीसरकार युवाओं को रोजगार देने मे अक्षम साबित हो रही है। उद्योग धंधे बंद हो रहे है। मजदूरों का पलायन हो रहा है। बेरोजगारी इस कदर 15 सालों में बढ़ी की आंकड़ा डरावना लग रहा है। शिक्षक भर्ती का फायदा दूसरे राज्य के लोग उठा रहे हैं।
सरकार बड़े-बड़े वादा तो करती है लेकिन उसको पूरा करने में विफल रहती है। बाद में शिष्टमंडल ने राज्य्पाल के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा को सौंपा। इसमें सभी खाली पदों पर बहाली करने, बंद उद्योग धंधे को चालू करने, हटाए गए स्वच्छता कर्मियों को पुन: बहाल करने और उनकी नौकरी पक्की करने आदि मांगें शामिल है। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, शमशेर आलम, मुकेश कुमार, प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. अफजल, मो. अंसार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मो. अनीस, चंदन सिंह, अशोक राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।