Hindi NewsBihar NewsSupaul Newswomen injured in conflict between children

बच्चों के विवाद में उलझे परिजन, महिला घायल

सुपौल के बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड 8 में मंगलवार को दो बच्चे के बीच हुए झगड़े का विवाद इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों के परिजन आपस में भीड़ गये। इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो...

हिन्दुस्तान टीम सुपौलTue, 25 Dec 2018 03:37 PM
share Share
Follow Us on

सुपौल के बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड 8 में मंगलवार को दो बच्चे के बीच हुए झगड़े का विवाद इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों के परिजन आपस में भीड़ गये। इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। बताया जाता है कि विशनपुर शिवराम वार्ड 8 निवासी रमेश पासवान और मो. अबुल का पुत्र खेलते खेलते आपस में झगड़ा करने लगे। इसी बीच रमेश पासवान की पत्नी पूनम देवी और मो. अबुल वहां पहुंच गये। बच्चे की विवाद को लेकर दोनों आपस में भीड़ गये। मो. अबुल ने पूनम देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में परिजनों ने घायल पूनम देवी को पीएचसी में भर्ती कराया। एसआई चंद्रशेखर तांती ने बताया कि जख्मी महिला का इलाज बलुआ अस्प्ताल में चल रहा है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें