Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलVoter List Special Revision Meeting Held in Nirmali Key Dates and Processes

आज से विशेष शिविर का किया जाएगा आयोजन

निर्मली में एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक हुई। 2 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। नाम जोड़ने, हटाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 23 Nov 2024 01:22 AM
share Share

निर्मली। अनुमंडल सभागार में एसडीएम संजय कुमार सिंह ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 2 नवंबर को निर्मली प्रखंड के सभी 71 बूथ पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इसमें छूटे हुए सभी मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 एवं नाम, आयु, पता आदि सुधार के लिए फॉर्म 8 प्राप्त किया गया। विशेष कैंप का आयोजन 23 और 24 नवंबर को भी किया जाएगा। इसके अलावा नाम जोड़ने हटाने और सुधार करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन वोटर हेल्पलाइन या एनवीएसवी पोर्टल से भी आवेदन किया जा सकता है। हार्ड कॉपी में फॉर्म प्रखंड निर्वाचन शाखा में भी जमा किया जा सकता है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 28 नवंबर तक सभी प्रकार के फॉर्म प्राप्त किया जाएगा।

कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होना है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत जागरुकता के लिए सभी विभाग व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें