Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsVillagers Protest Dangerous Transformer Near Baba Durmadeshwar Temple in Supaul

बिजली ट्रांसफार्मर से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य हो रहा बाधित

सुपौल के जगतपुर में बाबा दूर्मदेश्वर मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों ने विरोध जताया। उन्होंने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के चलते यह ट्रांसफार्मर जानलेवा हो सकता है। अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 3 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
बिजली ट्रांसफार्मर से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य हो रहा बाधित

सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के जगतपुर में बाबा दूर्मदेश्वर मंदिर दीवाल के सटे ट्रांसफार्मर के कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। बुधवार को ग्रामीणों ने स्थल पर पहुंच कर अपना विरोध जताया। ग्रामीण पूर्व प्राचार्य पंडित चिरंजीव झा, पूर्व डीएसपी श्यामाकांत झा, पूर्व एडीएम श्यामानंद झा, चंद्रशेखर झा, सत्यनारायण झा, माहेश्वर लाल दास, गणेश चंद्र वर्मा, जीवनाथ झा, रंजीव कुमार झा, शंकर वर्मा, रविंद्र साह, संतोष वर्मा, चंदन कुमार वर्मा, अजय ठाकुर, अरविंद चौधरी, विजय महतो, ज्योति मेहता, विजेंद्र ठाकुर, आनंदी साह, नारायण कामत, कामेश्वर साह, गुड्डू कुमार आदि ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो चुका है जिसके कारण मंदिर दीवाल से सटे ट्रांसफार्मर काफी जानलेवा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी जिप सदस्य व विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्थल पर अवगत भी कराया जा चुका है। अधिकारियों ने अविलंब हटाने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन अभी तक इसे नहीं हटाया गया है। कहा कि मंदिर परिसर से पूरब दो बिजली पोल में लगे ट्रांसफार्मर जो मृतप्राय है, बिना उपयोग का लटका हुआ है तथा उसी मार्ग होकर बिजली कनेक्शन भी गया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्थान परिवर्तन कर उस स्थल पर ही ट्रांसफार्मर को स्थापित किया जाए ताकि मंदिर जीर्णोद्धार कार्य प्रभावित नहीं हो सके। कहा कि जिस तरह से पिलर या अन्य कार्य मंदिर परिसर में हो रहा है इससे कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें