Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsVaishya Rights Rally Organized in Balua Bazaar Unity for Political Representation

वैश्य समाज को अधिकार और हक के लिए होना होगा एकजुट

बलुआ बाजार में राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा वैश्य अधिकार रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महासभा के प्रमुख नेताओं ने वैश्य समाज की एकता और राजनीतिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। नेताओं ने 56...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 10 March 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
  वैश्य समाज को अधिकार और हक के लिए होना होगा एकजुट

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ बाजार स्थित क्रिकेट मैदान में रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले वैश्य अधिकार रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक समीर महासेठ, बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, प्रधान महासचिव दीपक साह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने की। वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 56 उपजातियों में वैश्य समाज एक प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। अब 56 उपजाति नहीं वैश्य की मजबूती के लिए सभी मजबूती के साथ काम करेंगे। आने वाले चुनाव में समाज को अधिक हिस्सेदारी देने वाली राजनीतिक पार्टी को समर्थन किया जाएगा। कहा कि भोजन भी इसके बिना मजेदार नहीं, ठीक उसी प्रकार राजनीति में भी इसकी भागीदारी होनी चाहिए। कहा कि वैश्य समाज को जो हक अधिकार मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। वैश्य समाज को जो हक अधिकार मिलना चाहिए वह मिलेगा। सभी वैश्य समाज अपने बच्चों के शिक्षा पर अवश्य ध्यान दें। बिहार के पूर्व डीजीपी ने कहा कि वैश्य समाज आगे बढ़े। विकास का जो सशक्तिकरण है उसमें वैश्य समाज को बराबर भागीदारी मिले। इसके लिए हमे अपना प्रतिनिधित्व चुनना होगा जो हमारे बीच का हो। प्रधान महासचिव दीपक साह ने कहा कि वैश्य समाज को सिर्फ एक चलने के लिए पटरी की आवश्यकता थी। हम पटरी के रूप में बिछ चुके हैं। सिर्फ वैश्य समाज को उस पर चलने की जरूरत हैं। मौके पर विजेंद्र चौधरी, विनोद जायसवाल, डॉ. प्रकाशचंद्रा, राजेश चौधरी, सीमा गुप्ता, मंजीत आंनद साहू, मोहन लाल रस्तोगी, मुकेश गुप्ता, ममता जायसवाल, जय प्रकाश चौधरी, अशोक पंकज, डॉ. अमित कुमार, बच्ची गुप्ता, नंद किशोर प्रसाद, नंद कुमार चौधरी, शंभू प्रसाद, ललित प्रसाद, गोपाल साह, विनय भगत, संतोष जायसवाल, अरुण जायसवाल, अनिल, किशोर कुमार मुन्ना, रामचंद्र पौद्दार, शंकर चौधरी, कन्हैया चौधरी, कमलेश साह, सावन साह, दीपू दत्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।