Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTwo robbed with auto looted from Vishanpur

विशनपुर से लूटी गई ऑटो सहित दो धराए

ललितग्राम ओपी क्षेत्र के क्वार्टर चौक के पास एनएच 57 के ओवर ब्रिज पर 6 अगस्त को लूटी गई ऑटो के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ओपी पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है। बांकी अन्य लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 23 Aug 2020 04:25 AM
share Share
Follow Us on

ललितग्राम ओपी क्षेत्र के क्वार्टर चौक के पास एनएच 57 के ओवर ब्रिज पर 6 अगस्त को लूटी गई ऑटो के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ओपी पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है। बांकी अन्य लोगों के नामों का खुलासा जल्द किया जाएगा। मामले में विशनपुर निवासी राजेश मंडल और वीरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गोठ निवासी मो. शाबिर को देर शाम गिरफ्तार किया है।

ललितग्राम ओपी के एएसआई अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि कुछ अज्ञात चोरों ने सिमराही से भीमपुर जाने के क्रम में क्वार्टर चौक के पास टेम्पो छीन लिया था। चोरों ने टेम्पो राजेश मंडल को बेच दिया था। राजेश ने वह टेम्पो लालपुर गोठ के निवासी मो. शाबिर को बेच दी। छापेमारी के दौरान राजेश के घर से टेम्पो के पाट्र्स बरामद किया गया। टेम्पो मो. शाबिर के घर से बरामद हुआ। बदमाशों ने किराए पर ले जाने के क्रम में ऑटो लूट ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें