Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTwo killed in quad-bike collision

ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में दो की मौत

ललितग्राम ओपी क्षेत्र में क्वार्टर चौक पास एनएच 57 पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 23 Oct 2020 11:42 PM
share Share
Follow Us on

ललितग्राम ओपी क्षेत्र में क्वार्टर चौक पास एनएच 57 पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना शनिवार शाम लगभग 7 बजे की है। घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है।

राघोपुर थाना क्षेत्र की राम विशनपुर पंचायत के दौलतपुर विशनपुर निवासी नीतीश कुमार यादव अपने दो दोस्त नीतीश कुमार गुप्ता (20) और जीवछ दास (21) के साथ बाइक से जीवछपुर अपने किसी रिश्तेदार के घर भोज खाने जा रहा था। एनएच 57 पर गेंडा नदी के पास भीमपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार तीनो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल तीनों घायलों को नरपतगंज पीएचसी भेजा। नीतीश यादव की मौत पीएचसी में ही गई। अन्य दो जख्मी युवकों को दरभंगा रेफर किया गया। वहां एक अन्य घायल नीतीश गुप्ता ने भी दम तोड़ दिया।

ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें