दो ट्रकों में टक्कर बचे दोनों ड्राइवर
राघोपुर के धर्मपट्टी में एनएच 57 पर रविवार शाम दो ट्रकों की टक्कर हो गई। एक ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक ट्रक भूटान से सामान लोड करके...
राघोपुर। थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी में एनएच 57 पर रविवार शाम ओवरटेक के क्रम में दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बताया जाता है कि भूटान से एक ट्रक सामान लोड कर दरभंगा जा रहा था। इसी क्रम में धर्मपट्टी के पास एनएच 57 पर ओवरटेक के क्रम में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके कारण आगे की ट्रक में चालक ने जोरदार ठोकर मार दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि हादसे में एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।